Thursday, January, 29,2026

स्वदेशी से ही होगा आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्तः बागडे

चित्तौड़गढ़: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि जब भारतीयों का स्वाभिमान बढ़ेगा, तब स्वदेशी भावना स्वतः ही सशक्त होगी। स्वदेशी से ही आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। वे मंगलवार को यहां राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के शुभारंभसमारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वीरों, भामाशाहों और स्वाभिमान की भूमि मेवाड़ से स्वदेशी महोत्सव के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का संदेश जाना अत्यंत प्रेरक पहल है। राज्यपाल ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान करते हुए उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी का संकल्प भी दिलाया। समारोह का उद्घाटन राज्यपाल बागडे और पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने किया। इस मौके पर श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक, सहकारिता मंत्री गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर भी मौजूद रहे।

स्वदेशी महोत्सव चित्तौड़गढ़ के लिए गौरव

राज्यपाल बागडे ने महोत्सव के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों से यहां स्टॉल लगे हैं, जहां लोग खरीदारी भी कर सकते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देख सकते हैं। राज्यपाल ने इसे चित्तौड़गढ़ के लिए गौरव का विषय बताया और कहा कि स्वदेशी उत्पादों से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

स्वदेशी भावना ही आत्मनिर्भर भारत की ताकत

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारतीय संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है, इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वदेशी का संकल्प है। स्वदेशी महोत्सव इसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने का बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना स्वदेशी के बिना पूरा नहीं हो सकता। मेले में उत्तर प्रदेश से लेकर तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक के कारीगर अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं। यह स्वदेशी की ताकत और एकता को दिखाता है।

राज्यपाल ने चखा मेवाड़ी स्ट्रॉबेरी का स्वाद

महोत्सव में बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड की चन्देरिया इकाई के सीएसआर विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से निर्मित स्वदेशी उत्पादों की स्टॉल लगाई गई। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल व आचार्य बालकृष्ण ने किसानों द्वारा उगाई जा रही मेवाड़ी स्ट्रॉबेरी का यहां स्वाद चखा। इस दौरान दोनों अतिथियों ने स्थानीय किसानों की इस पहल की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास बताया। इस अवसर पर बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड, चन्देरिया इकाई के मानव संसाधन विभाग प्रमुख प्रदीप सिंह बघेल एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग प्रमुख विनोद पालीवाल उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery