Monday, December, 15,2025

गर्भवती की मौत पर बवाल... शव रखकर किया प्रदर्शन

बूंदी: जिला अस्पताल में रविवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब 8 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य गेट पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि यदि स्टाफ समय पर उपचार करता, तो इंद्रा और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों की जान बच सकती थी। गेट पर रोते हुए परिजन लगातार नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन के चलते अस्पताल में आने-जाने का मार्ग भी काफी देर तक अवरुद्ध रहा और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में बढ़ते तनाव को देखते हुए कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी भंवर सिंह ने परिजनों से समझाइश की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन मुआवजे और आरोपी स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीचंद मीणा ने रात्रि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही सामने आने पर महिला चिकित्सक मोबिन अख्तर को एपीओ कर अन्य स्टाफ को 17 सीसीए के नोटिस जारी किए। इसके बाद मामला शांत हुआ।

सुबह मौत हो चुकी थी, फिर रेफर किया

इंद्रा की भाभी सुमित्रा कंवर ने बताया कि चिकित्सकों की लापरवाही से रविवार अल सुबह ही इंद्रा की मौत हो चुकी थी, लेकिन हमें बताया कि हालत गंभीर है और कोटा रेफर कर दिया। जब हम कोटा पहुंचे, तो वहां के डॉक्टरों ने कहा कि मौत को 5 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि इस लापरवाही पर कार्रवाई की जाए।

परिजनों का आरोप- अस्पताल स्टाफ ने ब्लड चढ़ाया ही नहीं

इंद्रा के देवर धन सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को उसकी भाभी की तबीयत अचानक खराब हुई, तो पहले चिकित्सक को दिखाया, बाद में जिला अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि खून की कमी है। डॉक्टर ने तुरंत ब्लड चढ़ाने के लिए कहा। हमने रात में ही ब्लड उपलब्ध करवा दिया, लेकिन स्टाफ ने लापरवाही करते हुए ब्लड चढ़ाया ही नहीं। सिर्फ ग्लूकोज चढ़ाते रहे। अगर ब्लड समय पर चढ़ा दिया जाता, तो भाभी की जान बच सकती थी।

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर डॉ. गोविंद गुप्ता ने कहा कि जब महिला को शाम साढ़े सात बजे भर्ती कराया गया, तब उसकी हालत गंभीर थी। ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ ने परिजनों से कहा था कि मरीज को तत्काल कोटा ले जाएं, लेकिन परिजन यहीं इलाज करवाने पर अड़े रहे। परिजनों के आरोप के बाद महिला की मौत के मामले में कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देश पर एक महिला चिकित्सक को एपीओ किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery