Thursday, January, 29,2026

श्रद्धालुओं पर पलटा अनियंत्रित ट्रक, 3 की मौत और 9 घायल

बूंदी: जिले के देईखेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। चौथ माता के दर्शन करने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे पर रूई से भरा बेकाबू ट्रक पलट गया, जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं 9 जने गंभीर घायल हो गए। हादसा कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर पापड़ी रेलवे ओवरब्रिज के पास दोपहर करीब 2:35 बजे हुआ। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और हाईवे को जाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार में था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह पलट गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही लाखेरी, देईखेड़ा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस और राहत-बचाव दलों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा करवाकर हादसा स्थल से हटवाया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

लोगों ने ट्रक में लगाई आग

हादसे के बाद श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में रोष फैल गया। गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी और हाईवे पर धरने पर बैठ गए। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। बूंदी एडिशनल एसपी उमा शर्मा, लाखेरी और केशोरायपाटन एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। हादसे के चलते कोटा-दौसा-लालसोट मेगा हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने यातायात को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया।

यह हैं मृतक व घायल

हादसे में अमरपुरा निवासी राजाराम पुत्र राधाकिशन, गुहाटा निवासी सांवरा पुत्र किशन लाल केवट और एक अन्य की मौत हो गई। 9 घायलों को देईखेड़ा हॉस्पिटल लाया गया। इनमें से 6 घायलों को महाराव भीम सिंह हॉस्पिटल कोटा रेफर कर दिया गया। गुहाटा निवासी लक्ष्मी पुत्री पप्पूलाल, अमरपुरा निवासी देवलाल पुत्र रतनलाल गुर्जर, गिरिराज पुत्र बलराम और रामकिशन पुत्र रामकुमार व महावीर पुत्र मोडुलाल का MBS हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। देईखेड़ा हॉस्पिटल में अमरपुरा निवासी जोधराज पुत्र गोबरीलाल, गिरिराज पुत्र बालचंद, महावीर पुत्र भैरूलाल और ईसरदा निवासी फोरूलाल पुत्र मांगीलाल का इलाज चल रहा है।

घायलों से मिलने पहुंचे बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। बिरला ने घटना को दुखद बताया। उन्होंने कोटा रेंज आईजी राजेंद्र गोयल को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery