Friday, September, 26,2025

टूटते रिश्तों को जोड़ने में सहारा बनी लोक अदालत

बीकानेर: राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन ने न केवल न्यायिक प्रणाली में लंबित मामलों को सुलझाने में सफलता पाईं, बल्कि टूटते रिश्तों को भी जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है।

बीकानेर जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन में पारिवारिक न्यायालय संख्या-2 में एक भावनात्मक क्षण तब आया जब पिछले पांच वर्षों से अलग रह रहे पांच दंपतियों ने आपसी सुलह कर एक साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया।

पीठासीन अधिकारी वमिता सिंह और अधिवक्ता हिमांशु गौतम के अथक प्रयासों से इन दंपतियों के बीच सुलह संभव हो सकी। न्यायालय कक्ष में जिला न्यायाधीश अतुल कुमार की उपस्थिति में सभी दंपतियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर पुनः साथ जीने का संकल्प लिया। यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों के लिए भावुक कर देने वाला था। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारी तथा पक्षकारगण मौजूद रहे। लोक अदालत में 18755 प्रकरणों को रखा गया, जिनमें से 17712 मामलों का निस्तारण सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। यह निस्तारण प्री-लिटिगेशन, बैंक ऋण, राजस्व विवाद, शमनीय आपराधिक प्रकरणों, भूमि अधिग्रहण, श्रम विवाद, पारिवारिक मामले एवं अन्य नागरिक विवादों को सम्मिलित करते हुए किया गया।

सामाजिक समरसता के रूप में उभर रही लोक अदालत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश माडवी राजवी ने सभी पीठ सदस्यों, अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पक्षकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लोक अदालत सामाजिक समरसता और न्याय के सहज माध्यम के रूप में उभर रही है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि भविष्य में आयोजित होने वाली लोक अदालतों में भी इसी प्रकार सक्रिय सहभागिता करें। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के मीडिया सचिव अनिल सोनी सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery