Monday, April, 07,2025

एसआईटी फिर लेगी पीड़ित स्कूली छात्राओं के बयान आरोपियों के मकान नहीं तोड़ सकेंगे, हाई कोर्ट ने दिए यथास्थिति के आदेश

अजमेर: ब्यावर जिले के बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में गुरुवार को नया मोड़ आ गया। जहां सभी प्रदर्शनों में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग उठ रही है, वहीं हाई कोर्ट ने आरोपियों के मकान और अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए यथास्थिति के आदेश दिए हैं। जस्टिस महेंद्र गोयल की कोर्ट ने ये आदेश शाकिर व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बता दें, बिजयनगर नगर पालिका ने इस रेप-ब्लैकमेल कांड के आरोपियों के घर नोटिस दिए थे। नोटिस में कहा गया था कि अपने कागजात लेकर आएं। कागजात पूरे नहीं होने पर निर्माण को अतिक्रमण मानकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस पर शाकिर और अन्य की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिकाकर्ताओं के वकील सैयद सआदत अली ने बहस करते हुए कहा कि जिन्हें नोटिस दिया गया है, वो आरोपी नहीं हैं। इस पर जस्टिस महेंद्र गोयल ने मकान तोड़ने पर फिलहाल रोक के आदेश दिए।

वहीं, पुलिस ने इस मामले में बुधवार रात एक और आरोपी अमान मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर आरोप है कि वह लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अपने दोस्तों से मिलवाता था।बता दें, इस कांड में अब तक कुल 14 आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जिनमें 3 नाबालिग हैं। इसके साथ ही मामले की जांच अब SIT को सौंपी गई है। उधर, पुष्कर में गुरुवार सुबह स्कूली छात्राओं ने रैली निकाल कर ब्रह्मा मंदिर में भगवान को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और नारे लिखी तख्तियां लेकर निकलीं। इसके साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो के निर्देश पर पुलिस व समाज कल्याण विभाग ने तीन बाल अपचारियों की बालिग आरोपियों की तरह कोर्ट में ट्रायल की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़िताओं के परिजनों से भी बात करेगी एसआईटी

अजमेर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में एडिशनल एसपी नेमसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। टीम में एडिशनल एसपी ब्यावर, मसूदा सीओ, दो थाना अधिकारी, एक एसआई को शामिल किया गया है। टीम पीड़िताओं के बयान लेगी व उनके परिजनों से भी बात करेगी।

पुष्कर में विरोध रैली, ब्रह्मा जी को ज्ञापन

इस कांड के विरोध में पुष्कर में छात्राओं ने स्कूल शिक्षा परिवार के संयोजन में आयोजित विरोध प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी की। रैली गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय से शुरू हुई। यह गऊघाट ब्रहा चौक होते हुए जगत पिता ब्रह्मा मंदिर तक पहुंची, जहां ब्रह्मा जी के नाम ज्ञापन दिया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery