Sunday, April, 06,2025

जांच के लिए SIT ने किया काम शुरू थाने से ली पूरी जानकारी... जल्द होगा पूरी 'साजिश' का खुलासा

व्यावर: जिले ही नहीं समूचे प्रदेश के लोगों के आक्रोश का सबब बने बिजयनगर ब्लैकमेल-रेप कांड का खुलासा अब जल्द होने की उम्मीद जगी है। दरअसल, इसकी जांच के लिए गुरुवार को गठित की गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) शुक्रवार को जांच में जुट गई है।

यह विशेष टीम केस के अब तक के तमाम पहलुओं की परत-दर-परत पड़ताल कर रही है। साथ ही, अब तक जांच में रही खामियों की पहचान करके केस की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए पूरे प्लानिंग से काम किया जा रहा है. यह टीम जल्द ही पीड़िताओं से मिलकर उनसे पूरे घटनाक्रम के बारे में नए सिरे से बात करेगी। वैसे, एसआईटी ने शुक्रवार को बिजयनगर थाने पहुंचकर पूरे प्रकरण की जानकारी के साथ अब तक हुई कार्रवाई पर फीडबैक लिया। बता दें, पुलिस इस केस में अब तक 14 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इनमें तीन नाबालिग हैं, जिनको निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। अन्य सभी 11 आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। इस वारदात के खिलाफ धरने, प्रदर्शन और शहरों तथा कस्बों को बंद रखने का सिलसिला जारी है।

पूरे गिरोह पर शिकंजा कसने की बनाई जा रही है रणनीति

एसआईटी को अजमेर अभय कमांड सेंटर के एडिशनल एसपी नेम सिंह रावत लीड कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक केस की तह में जाने पर और भी कई आरोपी सामने आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, एसआईटी घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। इन कड़ियों में कई जगह गहन पड़ताल की गुंजाइश है, ऐसे पहलुओं की पहचान की जा रही है, ताकि यह अगर सोची समझी साजिश है तो पूरे गिरोह पर शिकंजा कसा जा सके। इसके लिए एसआईटी की टीम के सभी सदस्य जुटे हैं।

एसआईटी में दो महिला अधिकारी

रेप-ब्लैकमेल की पीड़िताएं बेझिझक खुलकर अपनी बात कह सकें, यह देखते हुए टीम में दो महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। इस टीम में ब्यावर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह और मसूदा के डीएसपी सज्जन सिंह भी शामिल हैं। इनके साथ दो सीआई बिजयनगर थानाप्रभारी करण सिंह तथा विद्या मीना को रखा गया है। इनके अलावा सब इंस्पेक्टर पारुल यादव को भी एसआईटी में लिया गया है। एसआईटी प्रभारी रावत का कहना है कि टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। फिलहाल, इस केस में अब तक की पुलिस कार्रवाई का अध्ययन किया जा रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery