Wednesday, April, 09,2025

डबल इंजन सरकार विकसित भारत के सपने को करेगी साकारः यादव

अलवर: केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव रविवार को अलवर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। केंद्रीय मंत्री ने अंबेडकर नगर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों के विकास कार्य ऐतिहासिक साबित हुए हैं। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिजली आपूर्ति को पूरा करने के लिए 100 मेगावाट के संयंत्र लगाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इस तकनीक में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 2037 तक 5 प्लांट तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिनेंस (एआई) तकनीक को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एआई की मदद से ट्रेन टिकट बुकिंग के बाद सीट खाली होने की जानकारी 15 मिनट पहले यात्रियों को दी जा सकती है। साथ ही पावर सेक्टर में सुधार के लिए इलेक्ट्रिक बैर्टारयों को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। 

किसानों और छोटे उद्यमियों के लिए बड़ी योजनाएं

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि सरकार किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने के साथ-साथ दलहन उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। एमएसएमई क्षेत्र में भी क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी गई है। सरकार छोटे उद्यमों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत दोनों बजटों को जनहितकारी बताते हुए कहा कि हाल ही में पेश किया गया राजस्थान बजट ठोस जमीनी कार्यों को पूरा करने वाला साबित होगा। उन्होंने बजट में अलवर व तिजारा में कन्या महाविद्यालय खोलने, हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड बनाने, 10 करोड़ की लागत से कृषि कॉलोनियों में सीसी सड़क निर्माण, फोर लेन सड़क निर्माण, सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, तारामंडल, मूसी महारानी पुनरुद्धार कार्य, अलवर व भिवाड़ी को क्लीन सिटी बनाने जैसी घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

जल जीवन मिशन और शहरी विकास पर जोर

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कठोर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि 2028 तक देश के सभी जिलों को जल जीवन मिशन योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, शहरी विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

अलवर को सुंदर और स्वच्छ शहर बनाने की योजना

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर को स्वच्छता सर्वेक्षण में आगे बढ़ाने, सुंदर शहर बनाने तथा पर्यटन की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार कार्य कर रही है। यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता अब्बू आजमी द्वारा औरंगजेब के महिमामंडन वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस बयान का समर्थन करती है या विरोध। बिहार में आगामी चुनावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और परिणाम दिल्ली की तरह आएगा।

'होली सिर्फ रंगों का उत्सव नहीं, प्रेम और एकता का प्रतीक'

अलवर। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम और सामाजिक एकता का प्रतीक है। रविवार की अलवर के पिनान में आयोजित होली मंगल मिलन समारोह में शामिल होकर उन्होंने प्रेम, सौहार्द और भारतीय संस्कृति के अनमोल रंगों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ होली खेली और समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया। मंत्री यादव ने कहा कि होली भारत की समृद्ध परंपरा का हिस्सा है, जो समाज में सद्भाव और मेलजोल को मजबूत करती है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस पर्व को आपसी सौहार्द और प्रेम के साथ मनाएं। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने रंगों के इस उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery