Tuesday, April, 22,2025

दस मई तक हर नल में पहुंचाएं पानीः भूपेंद्र यादव

अलवर: केंद्रीय मंत्री तथा अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने सोमवार को जिला परिषद सभागार और स्खैरथल-तिजारा के जिला कलेक्टर सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अलवर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करें। यादव ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में आमजन को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभाग स्वीकृत कार्यों को बुद्ध स्तर पर पूर्ण कर धरातल पर उतारें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि विभिन्न मदों में स्वीकृत पेयजल कार्यों को 10 मई तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 10 मई को पुनः समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पेयजल कार्यों की प्रशासनिक, वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति की विस्तृत जानकारी तत्काल भेजी जाए, जिन कार्यों में तकनीको पेचिदगियां हैं, उन्हें 24 अप्रैल को राज्य सरकार स्तर पर आयोजित बैठक में सुलझाया जाएगा।

JJM और स्वच्छता की मॉनिटरिंग के निर्देश

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिजिबल गांवों में कार्य आदेश के पश्चात कार्य समयसीमा में पूर्ण हो। नॉन-फिजिबल गांवों के लिए नई कार्य योजना तैयार की जाए। सभी शेष विद्यालयों और आआंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल कनेक्शन कराना सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए गए कि स्वच्छता संबंधी कार्यों की प्रभावी निगरानी कर गुणवत्तापूर्ण सुधार सुनिश्चित किया जाए। अग्यारा स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट में लगी आग पर तीन दिनों में नियंत्रण करने और लापरवाह फर्म को ब्लैक लिस्ट कर भुगतान की जांच कर रिकवरी की कार्रवाई के निर्देश दिए।

लोकसेवकों को दिलाई शपथ

केंद्रीय मंत्री ने सिविल सेवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिकारी इस अवसर पर यह संकल्प लें कि जिले में पेयजल की सुचारु व्यवस्था के लिए निष्ठा से कार्य करेंगे। सभी लोकसेवकों ने सुचारू पेयजल आपूर्ति की शपथ ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक में उपखंड अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाएं और उसे लागू करें। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर आपूर्ति का आकलन कर जीपीएस के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जाए।

PM सूर्य घर योजना से करें लाभान्वित

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने केंद्र सरकार की 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप विशेष शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक नागरिकों को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए जागरूक कर उनका ई-मित्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि इस योजना से उपभोक्ता को सब्सिडी मिलने के साथ उनका जीरो बिल होगा तथा सरकार को भी विद्युत आपूर्ति में सहयोग मिलेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery