Thursday, April, 10,2025

भीलवाड़ा गैंगरेप-ब्लैकमेल कांड बंद की चेतावनी, सीबीआई जांच की रखी मांग

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा सहित प्रदेश भर में हो रही रेप की घटनाओं से चिंतित संतों ने समस्त हिंदू समाज के पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बताया गया कि बीते एक माह से बिजयनगर, भीलवाड़ा समेत अनेक जगहों से हिंदू समाज की बहन बेटियों के साथ कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। भीलवाड़ा में भी ऐसी घटना सामने आने के बाद प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। संतों ने आरोपियों को कठोरतम दंड देकर पीड़ित बालिकाओं एवं उनके परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर 10 मार्च को भीलवाड़ा बंद की चेतावनी दी। उन्होंने सीबीआई जांच कराने के साथ कई मांगें रखी। इधर, पुलिस ने शहर में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है। वहीं, इस मामले में संत समाज और सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। आरोपी एक समुदाय विशेष से हैं।

आरोपियों की पैरवी नहीं करने का फैसला

भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष राजेश शर्मा व महासचिव रामपाल शर्मा ने पत्र जारी कर कोतवाली थाना क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में अपना वक्तव्य जारी किया है। बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों से इस मामले में आरोपियों की तरफ से पैरवी नहीं करने का फैसला किया है। वहीं, भीलवाड़ा नगर निगम के पार्षदों ने संयुक्त बैठक कर नगर निगम के आयुक्त व महापौर को पत्र लिखा है। इसमें आरोपियों के घर के स्वामित्व की जांच करने की मांग की है। साथ ही, अगर स्वामित्व सही नहीं पाया जाता है तो उनके घर बुलडोजर चलाने की मांग की है।

सांसद ने एसपी से की मुलाकात

इस मामले में भीलवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद अग्रवाल ने इस मामले में लव जिहाद की साजिश की आशंका जताते हुए जिला स्तर पर एसआईटी गठन की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षन ने कहा कि निश्चित रूप से इस मामले की पुलिस हर पहलू से जांच करेगी। साथ ही, अगर जरूरत पड़ेगी तो एसआईटी का भी गठन किया जाएगा।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery