Thursday, January, 29,2026

भीलवाड़ा की कपड़ा फैक्ट्री में 2 श्रमिकों की मौत, विरोध-प्रदर्शन

भीलवाड़ा: रायला थाना क्षेत्र के रायसिंहपुरा स्थित सीताराम डेनिम कपड़ा फैक्ट्री में बुधवार को दो श्रमिकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों श्रमिक बॉयलर क्षेत्र में कार्यरत थे। साथियों की मौत से गुस्साए श्रमिकों व ग्रामीणों ने भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी व फैक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।

मजदूरों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बॉयलर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बिना प्रशिक्षित स्टाफ के काम कराया जा रहा है, जिससे यह हादसा हुआ। मांडल विधायक उदयलाल भडाणा भी श्रमिकों के समर्थन में धरने पर बैठे। प्रारंभिक जांच में बॉयलर से निकलने वाली जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौत का सही कारण पूरे पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रायला थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मुआवजे और निष्पक्ष जांच की मांग

हादसे के बाद फैक्ट्री के मजदूर महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। मजदूरों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के कारण बॉयलर से गैस का रिसाव हुआ, जिससे दोनों मजदूरों की जान गई। मजदूरों ने उचित मुआवजे और निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान फैक्ट्री परिसर और अस्पताल में तीन थानों प्रतापनगर, रायला और मांडल पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक जगदीश नुवाल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आया। इस वजह से उनसे कोई बात नहीं हो पाई।

आरोपः ऑपरेटर नहीं होने से मजदूर चलाते हैं फैक्ट्री में बॉयलर

ग्रामीणों और मजदूरों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री में बॉयलर संचालन के लिए अलग से प्रशिक्षित ऑपरेटर नियुक्त किया जाना चाहिए था, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने कोई ऑपरेटर नहीं रखा। इसके चलते सामान्य मजदूरों को ही बॉयलर चलाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई मजदूरों को करंट लग चुका है। गैस के कारण सांस लेने की समस्या होती रही है।

बॉयलर क्षेत्र में काम कर रहे थे दोनों मजदूर

पुलिस के अनुसार आसींद के जिन्द्रास निवासी गजानंद गाडरी (25) पुत्र रामचंद्र और नानोड़ी निवासी कमलेश गुर्जर (24) पुत्र जीवराज गुर्जर की मंगलवार रात बॉयलर साइट पर ड्यूटी थी। बुधवार सुबह आठ बजे अन्य श्रमिक पहुंचे तो दोनों अचेत मिले। इस पर एम्बुलेंस से दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery