Wednesday, August, 13,2025

झारखंड से जोधपुर जा रही दो करोड़ की नशे की खेप पकड़ी

भरतपुर : भरतपुर पुलिस ने झारखंड से जोधपुर ले जाई जा रही करीब 2 करोड़ रुपए की नशे की खेप को जब्त किया है। इस खेप में 99 कट्टों में लगभग 1996 किलो डोडा पोस्त भरा था। खास बात यह रही कि तस्करों के वाहन को एक काले रंग की स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट कर रही थी, जो कंटेनर से लगभग 1 किलोमीटर आगे चल रही थी। कंटेनर ड्राइवर को इसके बदले 50 हजार रुपए और एसयूवी चालक को 80 हजार रुपए देने की बात तय हुई थी। यह मामला भरतपुर के चिकसाना थाना क्षेत्र के ऊंचा नगला इलाके का है, जहां यह कार्रवाई की गई। हरियाणा एसटीएफ की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार, भरतपुर में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। आरोपी करीब 1000 किलोमीटर तक 'जंगी एप' के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में थे, ताकि पुलिस की निगरानी से बच सकें, लेकिन भरतपुर में चेक पोस्ट पर हरियाणा एसटीएफ की सूचना पर पकड़ में आ गए।

चार आरोपी गिरफ्तार

एसपी मृदुल कछवाहा ने बताया कि डोडा पोस्त से भरे कंटेनर के चालक बाबू सिंह (39) निवासी जावर (जोधपुर), स्कॉर्पियो में सवार रेवंत राम (30) निवासी फलोदी, मुख्तियार (25) और मोहम्मद (34) दोनों निवासी जाखण, थाना मतोड़ा, जिला फलोदी को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ ने पहले ही दे दी थी सूचना

हरियाणा एसटीएफ ने बताया था कि एक लाल रंग का कंटेनर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लेकर आगरा से भरतपुर की ओर आ रहा है। इसको एक काली स्कॉर्पियो एस्कॉर्ट कर रही है, जिसमें तीन लोग सवार हैं। एसटीएफ ने गुप्त रूप से कार्रवाई करने को कहा था, ताकि आरोपी माल को कहीं छिपा न सकें।

तस्कारों ने जंगी एप का किया इस्तेमाल

चारों आरोपी आगरा से जंगी एप के जरिए आपस में जुड़े हुए थे और इसी एप के माध्यम से संपर्क में रहते थे, ताकि पुलिस के सर्विलांस सिस्टम से बचा जा सके। जब्त किए गए माल की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आआंकी गई है। भरतपुर पुलिस ने इस मामले में जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार से चर्चा की है। आईजी जोधपुर की विशेष टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

99 कट्टों में भरा था डोडा पोस्त

कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें 99 कट्टों में भरा 1996 किलो से अधिक डोडा पोस्त मिला। आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद उन्हें एनडीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 28 हजार रुपए नकद और पांच मोबाइल भी बरामद हुए है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery