Thursday, April, 10,2025

कलेक्टर ने किया ई-साइकिल-स्कूटर सेवा का ट्रायल शुरू

भरतपुर: विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (घना) में अब पर्यटकों को ज्यादा रोमांचक और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा। पर्यटक उद्यान में घूमने के लिए ई-साइकिल और ई-स्कूटर सेवा का इस्तेमाल करेंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शुक्रवार को उद्यान में 10 ई-साइकिल और ई-स्कूटर का ट्रायल शुरू किया। एक मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस सेवा का विधिवत उ‌द्घाटन करेंगे। इस पहल का उद्देश्य प्रकृति को संरक्षित रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देना है। ये वाहन इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होंगे। इससे उद्यान में न तो प्रदूषण होगा और ना ही ध्वनि प्रदूषण जैसे समस्या रहेगी।

सुविधा का विस्तार और शुल्क

ई-साइकिल और ई-स्कूटर संचालित करने वाली कंपनी के एमडी अंशुमान सिंह ने बताया कि सेवा के पहले चरण में घना में 50 ई-साइकिल और 40 ई-स्कूटर चलाए जाएंगे। फिलहाल, 10 ई-साइकिल ट्रायल के तौर पर उपलब्ध कराई गई हैं। इस सेवा के लिए चार घंटे का चार्ज 100 रुपए लगेगा। पर्यटक क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या मैनुअल बुकिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आने वाले समय में भरतपुर शहर के 10 अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस सेवा का औपचारिक उ‌द्घाटन होने के बाद यह पूरी तरह से पर्यटकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

ई-साइकिल और ई-स्कूटर की विशेषताएं-  अधिकतम स्पीडः 25 किमी प्रति घंटा। रेंज: एक बार फुल चार्ज करने पर 40 किमी तक चलेगी। क्षमताः ई-साइकिल पर 1 व्यक्ति, ई-स्कूटर पर 2 लोग। विद्युत खर्चः पूरी तरह चार्ज करने में सिर्फ 1 यूनिट बिजली खर्च होगी।

इस सेवा से मिलेंगे ये फायदे

ईको-फ्रेंडली यात्राः ई-बाइक और ई-स्कूटर के माध्यम से प्रदूषण मुक्त यात्रा से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा।
पर्यटकों के लिए आकर्षक विकल्पः पैदल चलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और सफर आरामदायक होगा। भरतपुर का आधुनिक विकासः 'ग्रीन और ईको सिटी' की दिशा में यह कदम भरतपुर को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery