Friday, September, 26,2025

भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद रेलकर्मियों को किया याद

बाड़मेर: भारत-पाक युद्ध 1965 में वीरगति को प्राप्त हुए रेलवे के 17 कर्मचारियों की स्मृति में बाड़मेर के गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर स्थित देश के एकमात्र रेलवे शहीद स्मारक पर मंगलवार को मेला आयोजित हुआ।

इस मौके पर जोधपुर रेलवे मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों, शहीदों के परिजनों और बड़ी संख्या में आमजन ने स्मारक पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। इस विशेष आयोजन में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शहीदों की स्मृति में रेलवे द्वारा एक विशेष निशुल्क ट्रेन चलाई गई। ट्रेन के स्मारक स्थल पर पहुंचते ही 'रेलवे जिंदाबाद' और 'शहीद अमर रहें' के नारों से माहौल गूंज उठा।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने भावुक माहौल में देश के लिए जान देने वाले वीरों को याद किया। इस आयोजन की खास बात यह रही कि हर साल की तरह इस बार भी यह मेला स्थानीय लोगों और शहीद परिवारों के लिए एक भावनात्मक और गर्व का अवसर बना। हालांकि, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई।

डीआरएम बोले- हमारे लिए गर्व का विषय

रेलवे डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने इस मौके पर कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि जिन कर्मचारियों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, उन्हें याद करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि भविष्य में रेलवे द्वारा गडरा रोड स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार की दिशा में काम किया जाएगा। डीआरएम ने शहीद परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

रेलवे कर्मचारियों ने पहुंचाया था बारूद व राशन

राजस्थान से सटी सीमा पर 1965 में सितंबर के महीने में 22 दिन तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के 3 हजार जवान शहीद हुए थे। आज ही के दिन 9 सितंबर को युद्ध के दौरान पाकिस्तान की वायुसेना ने बमबारी की थी, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने जान की बाजी लगाकर सेना तक बारूद और राशन पहुंचाया। इसी दौरान 17 रेलवे कर्मचारी शहीद हो गए थे। उसी बलिदान की याद में यह शहीद स्मारक बनाया गया है, जो देश में रेलवे का एकमात्र शहीद स्मारक है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery