Friday, September, 26,2025

PM-कुसुम योजना से किसानों को मिली ऊर्जा और खुशहाली

जयपुर/बांसवाडा:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थी किसानों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की आत्मनिर्भरता और आय में हुई वृद्धि के बारे में चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना ने किस्रानों को केवल अन्नदाता नहीं, चल्कि ऊर्जा दाता भी बना दिया है। बांसवाड़ा में पीएम मोदी के नेतृत्व में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास्स और लोकार्पण किया गया, जिनकी कुल लागत 1 लाख 22 हजार 670 करोड़ रुपए से अधिक है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल लगाने वाले किसानों से बातचीत की। एक किसान ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने से हमारा सपना साकार हो गया है। पहले हम अन्नदाता के रूप में जाने जाते थे, अब हम ऊर्जा दाता बन गए हैं। इस पर पीएम मोदी ने किसानों से कहा कि आप अब अनदाता से ऊर्जा दाता बन गए हैं।

किसान के तंज पर मोदी ने लगाए ठहाके

किसानों से संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकारों पर भी तंज कसा। योजना के लाभार्थी एक किसान ने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर तंज किया। इस पर पीएम मोदी ने ठहाके लगाए। किसान ने कहा कि सोलर प्लांट लगने से मेरा सपना साकार हो गया। पहले हम अन्नदाता थे, लेकिन आपकी मेहरबानी से अब हम ऊर्जा दाता बन गए हैं। हमने आपको जमीन दी, लोग कहते थे कि आलू से सोना होगा। आलू से तो सोना नहीं हुआ, लेकिन हमारी जमीन से आपने हमें सोना जरूर दे दिया।

पीएम मोदी ने मां त्रिपुरा सुंदरी व माही मां को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, वहां के स्थानीय श्रद्धास्थलों और देवी-देवताओं के अलावा महापुरुषों का स्मरण जरूर करते हैं। इससे लोगों को उनकी अपार महत्ता का अहसास होता है। बांसवाड़ा दौर में भी मोदी ने मां त्रिपुरा सुंदरी की जय, बेणेश्वर धाम की जय और मानगढ़ थाम की जय का उ‌द्घोष किया और कहा, नवरात्र के चौथे दिन मुझे बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी की थरती पर आने का सौभाग्य मिला है। मुझे कांठल और वागढ़ की गंगा मानी जाने वाली माही मां के भी दर्शन हुए। माही का पानी हमारे आदिवासी भाई-बहनों के संघर्ष और उनकी जीवटता का प्रतीक है। महानायक गोविंद गुरु जी के प्रेरणादायी नेतृत्व ने जो अलख जगाई, माही का पवित्र जल उस महागाथा का साक्षी है। मैं मां त्रिपुरा सुंदरी और मा माही को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।

सीएम भजनलाल शर्मा और सियासी संदेश

कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और सभा स्थल 'पीएम मोदी जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा। इस दौरान पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद प्रमुख नेताओं से भी चर्चा की। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ उनकी संक्षिप्त बातचीत भी हुई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery