Wednesday, August, 13,2025

युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, परिजनों का विरोध-प्रदर्शन

बारां: किशनगंज में मर्डर केस के आरोपी की सोमवार सुबह पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजन और अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस की मारपीट से युवक की मौत होने का आरोप लगाया। परिजन जांच नहीं होने तक पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात पर अड़ गए। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। घटना की सूचना पर कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी अभिषेक अंदासु और एएसपी राजेश चौधरी मौके पर पहुंचे।

एसपी अभिषेक अंदासु का कहना है कि युवक की सोमवार सुबह पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने पर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। नियमानुसार मामले की जांच करवाई जा रही है। आरोपी को किशनगंज थाना पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया गया था।

दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

मृतक के बड़े भाई मुकेश सुमन ने बताया कि किशनगंज थाना पुलिस ने 22 जुलाई को उसके भाई लोकेश सुमन (28) निवासी बराना को पकड़ा था। थाने में पुलिस उससे लगातार मारपीट कर रही थी। जब भी हम लोग लोकेश से मिलने जाते थे, तो हमें मिलने नहीं दिया गया। उसने बताया कि पुलिस की मारपीट से ही उसके भाई की मौत हुई है। परिजनों ने मामले की न्यायिक जांच व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

मर्डर के आरोप में किया था गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, 22 जुलाई को हरिपुरा हाल बारां निवासी बबलू पुत्र घनश्याम मीना का शव रामगढ़ रोड पर कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास मिला था। पुलिस ने मृतक के भाई भूपेंद्र की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू जांच शुरू की। पुलिस ने किशनगंज, बारां और आस-पास के गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके बाद 26 जुलाई को आरोपी लोकेश सुमन को गिरफ्तार किया था।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery