Wednesday, November, 05,2025

धनतेरस पर 2.50 लाख की घूस लेते आयुक्त व फायर ऑफिसर ट्रैप

बारां: धनतेरस के दिन एसीबी की टीम ने बारां नगर परिषद के कमिश्नर और सहायक अग्निशमन अधिकारी को ढाई लाख रुपाए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारियों ने व्यापारी को परेशान न करने की एवज में 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। कोटा एसीबी की टीम ने शनिवार सुबह 10 बजे दोनों आरोपियों को ट्रैप किया। इसके बाद आरोपी कमिश्नर मोतीशंकर नागर और असिस्टेंट फायर ऑफिसर उवेश शेख को बारां एसीबी ऑफिस लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई।

एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि कोटा एसीबी को 9 अक्टूबर को एक व्यापारी ने शिकायत दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसे परेशान न करने की एवज में नगर परिषद के कमिश्नर मोतीशंकर नागर और असिस्टेंट फायर ऑफिसर उवेश शेख 5 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। 15 और 17 अक्टूबर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया। पुष्टि होने के बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे परिवादी की आरोपियों से बात करवाई गई। आरोपियों ने व्यापारी को बारां में नगर परिषद ऑफिस से करीब 1 किलोमीटर दूर कोटा रोड पर फायर स्टेशन कार्यालय में बुलाया। सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख ने ऑफिस में व्यापारी से 2.50 लाख रुपए रिश्वत ले ली। रिश्वत की राशि स्कूटी की डिक्की में रखने ही वाला था कि एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। इसके बाद टीम ने नगर परिषद आयुक्त मोती शंकर नागर को उनके सरकारी आवास से डिटेन किया। दोनों को बारां एसीबी ऑफिस ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद दोनों अधिकारियों को हिरासत में ले लिया।

चार महीने पहले ही तैनात हुआ था नगर परिषद आयुक्त

एसीबी कोटा के डीएसपी ताराचंद ने बताया कि बारां नगर परिषद आयुक्त मोतीशंकर नागर टोंक के विजयपुर का रहने वाला है। करीब चार महीने पहले ही बारां नगर परिषद में तैनात किया गया था। एसीबी ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद फायर स्टेशन में आयुक्त के सरकारी आवास पर सर्च किया गया। वहीं, बारां में लंका कॉलोनी में बने सहायक अग्निशमन अधिकारी उवेश शेख के मकान में भी तलाशी ली गई। कार्रवाई के बाद दोनों को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ACB मुख्यालय व कोटा इकाई की कार्रवाई

जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई को कार्रवाई सौंपी गई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई सीनियर अफसरों की निगरानी में की गई। कोटा एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा के सुपरविजन में पूरी योजना बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में ट्रैप टीम गठित की गई।

मोबाइल व दस्तावेजों की होगी जांच

एसीबी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मोबाइल, दस्तावेज और संबंधित रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। एसीबी की टीम जल्द ही मामले की अगली कार्रवाई करेगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery