Thursday, January, 29,2026

बांडी नदी की स्थिति देख लोढ़ा बोले- कैसे चल सकती है इंडस्ट्री

पाली: जोजरी, बांडी और लूणी नदियों में बढ़ते औद्योगिक प्रदूषण की जांच और नदियों के पुनरुद्धार के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित उच्च स्तरीय इकोसिस्टम ओवरसाइट कमेटी ने रविवार को पाली की बांडी नदी और औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया। सेवानिवृत्त जस्टिस संगीत लोढ़ा और उनकी टीम ने यहां बांडी नदी व ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति देखी। इस दौरान टीम ने जगह-जगह से रंगीन पानी के सैंपल भी लिए। सेवानिवृत्त जस्टिस लोढ़ा अपनी टीम के साथ सुबह करीब सवा दस बजे निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने रोटरी क्लब के पास बांडी नदी की स्थिति देखी। उसके बाद मंडिया रोड ट्रीटमेंट प्लांट संख्या एक-दो में नदी किनारे अपशिष्ट देख नाराजगी जताई। बोले- यह कचरा यहां क्यों पड़ा है। आप जिम्मेदार अधिकारी हो, फिर क्या करते हो। इसके बाद वे नगर निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी पहुंचे, जहां उन्होंने पानी की क्वालिटी देखी।

नदी में उतरकर देखा, बोले-झाड़ियां कटवाओ

इसके बाद टीम ने पूनायता औद्योगिक क्षेत्र में पीछे के रास्ते से होते हुए बांडी नदी की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान किसान वागाराम विश्नोई ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ उद्यमी फैक्ट्रियों का रंगीन पानी नदी में पाइप डालकर छोड़ते हैं, जिससे बांडी नदी दूषित होती है। इस पर आरओ अमित सोनी ने कहा कि पूर्व में कार्रवाई की थी, लेकिन झाड़ियां ज्यादा होने से गहराई तक नहीं खोदा जा सका। इस पर लोढ़ा ने कहा कि झाड़ियां कटवाओ। उन्होंने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से कहा कि वर्तमान में जो स्थिति है, उसे देख कर बताओ कि कैसे चल सकती है इंडस्ट्री।

स्लज का ढेर देख जताई नाराजगी

इसके बाद वे पूनायता औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे, जहां ट्रीटमेंट प्लांट संख्या तीन के सामने से नदी में जा रहे नाले की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ट्रीटमेंट प्लांट के पास स्लज का ढेर देखकर नाराजगी जताई और कहा कि इसका निपटारा कैसे करोगे। इस पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आरओ अमित सोनी ने बताया कि उन्होंने गत दिनों प्लांट में अवैध रूप से बिछाई गई पाइप लाइन का पता चलने पर उसे निकलवाने की कार्रवाई की थी।

टीम के साथ ये रहे मौजूद

जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी आदर्श सिंधु, एसडीएम विमलेन्द्र सिंह राणावत, एएसपी विपिन शर्मा, एएसपी त्वरित अनुसंधान सेल जयसिंह तंवर, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के आरओ अमित सोनी, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीईटीपी अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, सचिव एसपी चौपड़ा, कोषाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, वरिष्ठ उद्यमी संपत भंडारी सहित कई उद्यमी और अधिकारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery