Wednesday, November, 05,2025

स्कॉपियो-ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग, 4 युवक जिंदा जले

बाड़मेर: बालोतरा में बुधवार रात ट्रेलर और स्कॉर्पियो कार में भिड़न्त के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार दोस्त जिंदा जल गए, जबकि उनका एक साथी दिलीप सिंह गंभीर रूप से झुलस गया। दिलीप हादसे के समय कार चला रहा था और गेट खुलते ही बाहर निकलने में सफल रहा। उसका जोधपुर में इलाज चल रहा है। हादसे से कुछ घंटे पहले दिलीप सिंह ने सोशल मीडिया पर स्टेटस में जैसलमेर बस अग्निकांड की फोटो शेयर कर लिखा था, "हादसे गवाह हैं, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं।" मृतकों की पहचान डाबड़ गांव निवासी मोहन सिंह राजपूत (32), शंभूसिंह (21), प्रकाश मेघवाल (23) और पांचाराम देवासी (24) के रूप में हुई है। पांचाराम दिवाली मनाने दिल्ली से गांव आया था। मृतकों में शंभूसिंह व मोहन सिंह चचेरे भाई थे। घायल दिलीप सिंह भी इनका चचेरा भाई है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात 1:45 बजे उन्हें हादसे की सूचना मिली। जब वे पहुंचे, तब तक कार जल चुकी थी।

आग की वजह बैटरी में विस्फोट

ग्रामीणों का कहना है कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। दोनों वाहन बीएस-6 थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज धमाका हुआ और कुछ ही मिनटों में आग पूरी कार में फैल गई।

गेट बंद होने से नहीं निकल सके बाहर

कार लॉक हो जाने के कारण चारों दोस्त बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से बेसुध हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड लगभग दो घंटे बाद पहुंची। मृतकों में मोहन सिंह प्राइवेट कार्य करते थे। शादी को 10 साल हो चुके, दो छोटे बेटे हैं। प्रकाश ई-मित्र चलाता था। वह भी शादीशुदा था और उसके दो बेटे हैं। पांचाराम दिल्ली में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था। दीपावली मनाने गांव आया था। वहीं शंभू सिंह गुड़ामालानी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र था। घायल दिलीप सिंह लव-कुश कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका है। वह शंभू सिंह और मोहन सिंह का चचेरा भाई है।

एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री भजनलाल ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर बालोतरा में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हादसे में घायल नागरिक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery