Saturday, April, 19,2025

तीन दिन से रिफाइनरी में रेस्क्यू टीमों को चकमा दे रहा तेंदुआ

बालोतरा: समीपवर्ती पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में मंगलवार को घुसे तेंदुए को रेस्क्यू टीम गुरुवार तक पकड़ नहीं पाई। दिलचस्प बात यह है कि सीसीटीवी कैमरे में रोजाना आती उसकी तस्वीर से तो पता चलता है कि वह रिफाइनरी में ही कहीं है, लेकिन रेस्क्यू टीमें तस्वीर में दिखते क्षेत्र में खोजती हैं, तो लेपर्ड नहीं दिखता और तो और, यह लेपर्ड रिफाइनरी में दो लोगों पर हमला बोल उन्हें घायल भी कर चुका है। जाहिर है, लोग उससे दहशतजदा हैं, और रेस्क्यू टीम उसे पकड़ने के लिए काफी मशक्कत भी कर रही है। इस तेंदुए को पकड़ने को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन फिलहाल कामयाबी हासिल नहीं हुई है। दरअसल, क्षेत्र में चल रही हवाओं की वजह से रेत उड़ रही है, जिससे पदचिह्न दिखाई नहीं देने के कारण रेस्क्यू टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें, बालोतरा जिले की पचपदरा रिफाइनरी में मंगलवार शाम को एक तेंदुआ नजर आया था। तेंदुए ने दो लोगों को जख्मी भी कर दिया, हालांकि अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। तभी सुरक्षाकर्मियों व पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। इसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन तीसरे दिन भी सफलता नहीं मिली। रेस्क्यू टीम ने रिफाइनरी क्षेत्र में पिंजरा लगाकर जाल भी बिछाया है, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। वन विभाग अभी भी कड़ी मशक्कत कर रहा है, ताकि लेपर्ड को जल्दी ही पकड़ा जा सके।

तेंदुए को मिल रही छिपने की जगह

वन विभाग के अधिकारी उमरावसिंह ने बताया कि पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेंदुए की हलचल देखी गई थी। इस सूचना के बाद से वन विभाग की जोधपुर, बालोतरा और बाड़मेर की टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं। इस वजह से पाइप सहित अन्य सामान होने के चलते तेंदुए को छिपने की जगह मिल रही है और हवाओं की वजह से पदचिह्न भी नजर नहीं आ रहे हैं, हालांकि रिफाइनरी में लगे सीसीटीवी में कई बार नजर आया है।

लोगों से की सतर्क रहने की अपील

उमराव सिंह ने बताया कि ड्रोन से निगरानी के बावजूद उसकी हलचल नजर नहीं आई। सीसीटीवी कैमरे में जिस जगह तेंदुए की हलचल दिखाई दी, वहां पर पिंजरा लगाया है, लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंचा। तेंदुए को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं और सर्च किया जा रहा है। फिलहाल, वन विभाग की टीमें पचपदरा रिफाइनरी क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में जुटी हुई हैं। आसपास के क्षेत्र के लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery