Friday, April, 18,2025

चाकूबाजी के बाद बवाल, बाजार बंद... निकाला आक्रोश जुलूस

भीलवाड़ा: जिले के आसींद कस्बे में रविवार रात को चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल गरमा गया। हिंदूवादी संगठनों का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा।

इन संगठनों ने घटना के विरोध में कस्बे में जुलूस निकाला और प्रदर्शन करते हुए कस्बे के बाजार बंद करवा दिए। लोगों का गुस्सा देख पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए कस्बे में चार थानों की पुलिस तैनात कर दी। वहीं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश में लगे हुए हैं। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात आसींद में दुकानदार राकेश डांगी पर कुछ कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। तनाव बढ़ता देख जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल आसींद भेजा गया।

विधायक पहुंचे पुलिस चौकी

घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आक्रोश जुलूस निकाला। इसमें सैकड़ों हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला पुलिस चौकी पहुंचे और डीएसपी ओम प्रकाश सोलंकी से पूरे मामले को लेकर चर्चा की। इधर, हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने चाकूबाजी की घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

तनाव बढ़ता देख पूरे कस्बे में पुलिस तैनात

कस्बे में तनाव बढ़ता देख सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दानिश पठान को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये है पूरा मामला

आसींद में जूते-चप्पल की दुकान के मालिक राकेश डांगी का दानिश पठान के साथ लेन-देन का विवाद है। राकेश डांगी ने बताया कि उसकी कस्बे के बड़े मंदिर के पास जूते-चप्पल की दुकान है। रात को खाना खाने के दौरान दानिश पठान का उसके पास फोन आया। उसने कहा कि बकाया पैसे लेने के लिए वह कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास आ जाए। राकेश अपने भाई मनीष के साथ वहां पहुंचा। चौराहे पर पहुंचते ही दानिश पठान और उसके 2-3 साथियों ने उन पर हमला कर दिया। दानिश ने राकेश पर चाकू से वार किया। बीच बचाव कर रहे मनीष के साथ भी मारपीट की। मनीष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आसींद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल दुकानदार राकेश को आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए थे।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery