Sunday, April, 06,2025

प्रवचन न करने की शर्त का उल्लंघन !

जोधपुर: जोधपुर के मणई आश्रम में नाबालिग से रेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को हाई कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है। उसकी अंतरिम जमानत बढ़ाने की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई। करीब आधे घंटे तक चली बहस में सरकारी अधिवक्ता ने आसाराम को अंतरिम जमानत देने का विरोध किया। उन्होंने तर्क दिया कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट की प्रवचन नहीं करने की शर्त का उल्लंघन किया है।

दूसरी तरफ, आसाराम के वकील ने कहा कि किसी भी शर्त का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। अब इस मामले में सुनवाई 7 अप्रैल को होगी। इससे पहले कोर्ट ने आसाराम को पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत के दौरान लिए गए ट्रीटमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी भी ली और भविष्य मैं उपचार की जरूरत के बारे में भी पूछा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने आसाराम की ओर से शतों के उल्लंघन को लेकर जवाबी शपथ पत्र पेश करने को कहा है। आसाराम ने अंतरिम जमानत अवधि खत्म होने के बाद मंगलवार (1 अप्रैल) को दोपहर डेढ़ बजे जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर किया था। उसे जेल में करीब 10 घंटे रहने के बाद रात 11:30 बजे पाली रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल (आरोग्यम) में शिफ्ट किया गया। आसाराम को एडमिट करवाने की वजह के संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

गुजरात हाई कोर्ट ने दी थी 3 माह की अंतरिम जमानत

इससे पहले आसाराम को गुजरात हाई कोर्ट से 3 महीने की अंतरिम जमानत मिल गई। इसी आधार पर मंगलवार को राजस्थान हाई कोर्ट खुलने पर आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने पूर्व में दायर आवेदन पर अर्जेंट सुनवाई का आग्रह किया था। कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को सुनवाई की। फिलहाल, आसाराम को जेल में ही रहना होगा। भले ही उसे गुजरात केस में अंतरिम जमानत क्यों न मिली हो, जब तक दोनों मामलों में उसे राहत नहीं मिलती है, तब तक वह जेल से बाहर नहीं आ सकेगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery