Tuesday, November, 25,2025

खादी केवल वस्त्र नहीं, आत्मनिर्भर भारत का विचारः मेघवाल

बीकानेर: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। उन्होंने यह बात बीकानेर में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा आयोजित 'खादी महोत्सव-2025' और ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत मशीन टूलकिट वितरण कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में 390 कारीगरों को 554 आधुनिक मशीन और टूलकिट वितरित किए गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का मार्ग बताया था। आज खादी केवल पारंपरिक परिधान नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बीकानेर में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित 'खादी महोत्सव 2025' में शिरकत करते केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व अन्य।

केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राजस्थान में 178 खादी संस्थाएं कार्यरत हैं, जो 37,201 कारीगरों को रोजगार देती हैं। पिछले पांच वर्षों में 9910 नई इकाइयां स्थापित की गई और 79,280 नए रोजगार सृजित हुए। इसके लिए सरकार ने 490 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी सब्सिडी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' और 'गर्व से कहो ये स्वदेशी है' अभियान को आगे बढ़ाने में खादी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पिछले 11 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का कारोबार 1.70 लाख करोड़ रुपए पार कर गया है और 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। इस अवसर पर क्षेत्रीय समग्र लोक विकास संघ के नवीनीकृत भंडार और बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति के सामूहिक वर्कशेड का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर के डूंगरगढ़ विधानसभा सीट से विधायक ताराचंद सारस्वत, खादी संस्था के प्रतिनिधि, केवीआईसी व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खादी कारीगर और लाभार्थी उपस्थित रहे।

शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शुभारंभ

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुक्ता प्रसाद नगर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि हमारे ऋषि, मुनियों, संतों तथा आध्यात्मिक चेतना के पुरोधाओं ने 'निरोगी काया' को पहला सुख बताया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। केंद्र और राज्य सरकार इसी भावना पर चलते हुए प्रदेश में चिकित्सा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में और शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा और शिक्षा में आमूलचूल सुधार लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के रूप में दो बड़ी सौगातें देश को दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संकल्प को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। मेघवाल ने कहा कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ होने से आस-पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यहां पर्याप्त चिकित्सा विशेषज्ञ नियोजित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि संसाधनों की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery