Tuesday, November, 25,2025

रूस से MBBS छात्र का शव गांव पहुंचा, 28 दिन बाद अंत्येष्टि

अलवर: रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे लक्ष्मणगढ़ के कफनवाड़ा निवासी छात्र अजीत चौधरी का शव करीब 28 दिन बाद सोमवार को भारत लाया गया। सुबह 9 बजे शव को अलवर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड गठित कर दोपहर करीब 12 बजे दोबारा पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव पहुंचने पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच परिजनों का विलाप देख लोगों की आंखें नम हो गई।

एसडीएम अर्चना चौधरी ने छात्र की मां, बहन व परिवार की अन्य महिलाओं को ढांढस बंधाया। परिजनों ने छात्र की मौत को संदिग्ध बताते हुए इसे हत्या करार दिया। अजीत चौधरी बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, ऊफा में थर्ड ईयर का छात्र था। 19 अक्टूबर को वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिवार से उसकी आखिरी बातचीत उसी दिन हुई थी। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। कई दिन की तलाश के बाद 6 नवंबर को उसका शव ऊफा की व्हाइट रिवर के पास बने एक बांध में मिला। रूस में 14 नवंबर को शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद करीब दो सप्ताह की लंबी औपचारिकताओं के बाद सोमवार तड़के 4 बजकर 5 मिनट पर अजीत का शव दिल्ली पहुंचा था। इसके बाद अलवर लाया गया।

दिन-रात मदद में जुटे रहे प्रेम भंडारी

अजीत के लापता होने के बाद न्यूयॉर्क स्थित नॉर्थ अमेरिका राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भंडारी लगातार रूस स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रहे। उन्होंने शव की खोज से लेकर भारत लाने तक हर स्तर पर प्रयास किया। परिवार ने उनकी मदद के लिए आभार जताया। भंडारी ने शव लाने में हुई देरी पर नाराजगी भी जताई। छात्र के शव के देर से आने पर गांव में विरोध हुआ, स्कूल-कॉलेज और बाजार बंद रखे गए। उन्होंने मांग की कि जिस विश्वविद्यालय में

अजीत पढ़ रहा था, वह उसकी जमा की गई फीस वापस करे। सरकार से आर्थिक मदद की अपील

प्रेम भंडारी ने कहा कि अजीत के परिवार ने जमीन बेचकर उसकी फीस जमा की थी और लगभग 10 लाख रुपए विश्वविद्यालय में जमा कराए थे। उन्होंने भारत सरकार से परिवार की आर्थिक सहायता करने की अपील की है।

मां की हालत नाजुक

खेती-किसानी करने वाले पिता धर्म सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को बेटे से बातचीत हुई थी। इसके बाद किसी दोस्त ने उसे बुलाया और वह वापस नहीं आया। बाद में बताया गया कि उसके कपड़े और जूते नदी किनारे मिले हैं। 18 दिन बाद शव मिला। उसकी मां, बेटे का इंतजार करते-करते सुध-बुध खो बैठी है। अजीत के चाचा भोम सिंह ने आरोप लगाया कि कई बातें संदिग्ध हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के नंबर कॉलेज में उपलब्ध थे, फिर सूचना किसी दूसरे छात्र जीत कसाना ने क्यों दी? शव मिलने पर पता चला कि अजीत के कपड़े उतरे हुए थे। आत्महत्या करने वाला भला कपड़े क्यों उतारेगा? इसके अलावा 19 अक्टूबर से पहले उसने घर से पैसे भी मंगवाए थे। हमें यह आत्महत्या नहीं, हत्या लगती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery