Friday, September, 26,2025

डंपर ने बाइक सवार चार लोगों को कुचला... सड़क मार्ग जाम

अलवर: थानागाजी क्षेत्र में दौसा रोड पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 5 साल का बच्चा भी शामिल है। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने थानागाजी इलाके में अलवर-जयपुर रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान कुछ राहगीरों की प्रदर्शनकारियों से झड़प भी हो गई।

जाम के बीच से जबरदस्ती निकलने के दौरान भीड़ ने एक राहगीर को पकड़ कर पीट दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह, प्रतापगढ़ तहसीलदार दाताराम गुर्जर व थानागाजी तहसीलदार मोहित पंचोली मौके पर पहुंचे। हालात तनावपूर्ण होने के चलते मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड डंपरों को बंद करने की मांग पर अड़े रहे। हादसे की सूचना मिलने के बाद विधायक कांति प्रसाद मीणा भी मौके पर पहुंचे। विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड से जाम हटा दिया। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी और ओवरलोडिंग डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी, जिस पर सहमति बन गई। इधर, हादसे के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग गया। दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह चकनाचूर हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

हॉस्टल में बच्चे से मिलने जा रहे थे परिजन

हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे थानागाजी क्षेत्र में दौसा रोड पर झिरी स्टैंड के पास हुआ। थानागाजी के मेजोड़ गांव के रहने वाले चार लोग बाइक पर सवार होकर झिरी से प्रतापगढ़ की और जा रहे थे। इसी दौरान प्रतापगढ़ से झिरी की ओर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार लोगों को कुचल दिया। मृतकों की पहचान बाबूलाल पुत्र बद्रीलाल (40), मोनू पुत्र जगन्नाथ (5), अशोक पुत्र श्रवण (22) और नरसी पुत्र नैना राम (25) निवासी मेजोड़ के रूप में हुई है। बाबूलाल, मोनू और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरसी ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बाबूलाल, मोनू के ताऊ थे। ये लोग मोनू को जयपुर के जमवारामगढ़ के निकट दंताला स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले बड़े भाई से मिलवाने ले जा रहे थे।

अवैध रूप से चल रहे डंपरों को बंद कराने की मांग

ग्रामीणों ने अवैध रूप से चल रहे ओवरलोड डंपरों को बंद करवाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड डंपरों से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। ये डंपर रात को भी तेज रफ्तार से निकलते है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery