Thursday, November, 27,2025

बैंक कर्मी ही कमीशन पर खोलते थे फर्जी अकाउंट

अलवर: ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत अलवर पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में चार बैंक कर्मियों और एक मास्टर माइंड सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बैंक कर्मियों में दो सेल्स मैनेजर भी शामिल हैं। जिनकी मिलीभगत ने साइबर ठगों के लिए रास्ता आसान किया, जिन्होंने सैकड़ों करंट अकाउंट और कॉर्पोरेट अकाउंट खोलकर कमीशन पर बेचे। इन खातों का इस्तेमाल करके 100 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की गई। अब तक इस प्रकरण में कुल 16 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। जांच में सामने आया कि बैंक के अंदर बैठे कर्मचारियों ने फर्जी फर्मों के नाम, पते, टर्नओवर और दस्तावेजों का सहारा लेकर सैकड़ों खाते खुलवाए।

इन खातों को गिरोहों को बेचकर कमीशन वसूला गया। बाद में इन्हीं खातों के जरिए बैटिंग, गेमिंग और ऑनलाइन निवेश जैसी योजनाओं के नाम पर लोगों से वसूली गई रकम ट्रांसफर की गई। खातों में भारी लेन-देन के बाद रकम फ्रीज होने से पहले ही निकाल ली जाती थी। इस तरह बैंक कर्मियों की संलिप्तता ने पूरे नेटवर्क को वैधता और सुरक्षा प्रदान की। गिरफ्तार आरोपियों से प्राप्त खातों की जांच में 500 करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन का खुलासा हुआ है। इन खातों से जुड़े मामलों में एनसीआरपी पोर्टल पर 4 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं।

ये आरोपी किए गिरफ्तार

कोटा पुलिस ने वरुण पटवा (40) पुत्र अशोक कुमार पटवा, निवासी रामेश्वरम हनुमान नगर, उदयपुर, हाल किराएदार सेक्टर-19, गुरुग्राम, साहिल (33) पुत्र रमेश कुमार, निवासी नरवाना, जिला जीद, हाल सेल्स मैनेजर, एक्सिस बैंक बूधाखेड़ा, हिसार, गुलशन (33) पुत्र सतपाल, निवासी अग्रसेन नगर, नरवाना, जिला जीद, हाल सेल्स मैनेजर, एक्सिस बैंक बूधाखेड़ा, हिसार, सतीश कुमार (35) पुत्र रामकला, निवासी सूरेवाला, थाना उकलाना, जिला हिसार, आसु शर्मा (23) पुत्र सुरेश, निवासी कापरी, जिला हिसार, हाल एम.ए.बी., एक्सिस बैंक बरवाला, हिसार तथा आंचल (24) पुत्री महावीर सिंह, निवासी सूरेवाला, जिला हिसार, हाल सेल्स ऑफिसर, एक्सिस बैंक बूढ़ाखेडा, हिसार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery