Thursday, January, 29,2026

उर्स के मुकद्दस इख्तिताम पर ख्वाजा की तालीम की गूंज

अजमेर: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें सालाना उर्स मुबारक का मुकद्दस इख्तिताम अजमेर शरीफ में अकीदत, अमन और इंसानी भाईचारे के माहौल में हुआ। उर्स के दौरान देश-विदेश से करीब दस लाख से अधिक जायरीन दरगाह पहुंचे और दुआ, इबादत व खिदमत में शरीक हुए। मजहब, जबान और सरहदों से ऊपर उठकर जायरीनों की मौजूदगी ने अजमेर शरीफ को एक बार फिर साझा इंसानियत की रूहानी मिसाल बना दिया। उर्स के अवसर पर दरगाह के खादिम हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज का पैगाम- सबसे मोहब्बत, किसी से अदावत नहीं, आज की दुनिया के लिए पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ आठ सौ साल से ज्यादा अरसे से उन दिलों के लिए पनाहगाह रहा है, जो डर और तफरीक से थक चुके हैं। यहां इबादत की खामोशी और सामूहिक दुआएं इंसान को जोड़ने का काम करती हैं।

दर्द किसी एक मजहब या कौम का नहीं होता

खादिम हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने मौजूदा वैश्विक हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि साल 2025 में दुनिया ने आतंकवाद, हिंसा और नफरत की कई घटनाएं देखीं, जिनसे इंसानी भाईचारा और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए, चाहे ऑस्ट्रेलिया की आतंकी वारदातें हों, पहलगाम में हुए जघन्य अपराध या बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सलामती को लेकर चिंता, हर बेगुनाह जान का नुकसान पूरी इंसानियत के लिए दुखद है। अजमेर शरीफ की मुकद्दस देहरी से उन्होंने बांग्लादेश के हिंदू समुदाय सहित दुनिया भर के अल्पसंख्यक और कमजोर तबकों की हिफाजत, इज्जत और आजादी के लिए दुआ की। उन्होंने कहा कि दर्द किसी एक मजहब या कौम का नहीं होता, बल्कि हर जुल्म इंसानी जमीर पर चोट करता है।

विविधता हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं

हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने कहा कि यह देश सह-अस्तित्व और आपसी सम्मान की बुनियाद पर खड़ा है। अजमेर शरीफ इस सच्चाई का जिंदा सबूत है कि विविधता हमारी ताकत है, कमजोरी नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईमान का मकसद दिलों को नरम बनाना है, न कि नफरत को बढ़ावा देना। आने वाले साल 2026 के लिए उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अमन, इंसाफ और संवाद का साल बने। उन्होंने हुकूमतों, रूहानी रहनुमाओं, मीडिया, तालीमी इदारों और सिविल सोसाइटी से अपील की कि वे मिलकर इंसानी गरिमा और नैतिक मूल्यों की हिफाजत करें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery