Thursday, April, 10,2025

35 लाख मुआवजा, एक परिजन को संविदा नौकरी सहित 5 मांगें मानी

अजमेर: पुष्कर में वरिष्ठ वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के मामले में भड़के वकीलों का आंदोलन रविवार सुबह खत्म हो गया। वकीलों की प्रशासन के साथ 5 सूत्री मांगों पर सहमति बन गई है। 

इसमें 35 लाख की आर्थिक सहायता, एक परिजन को संविदा पर नौकरी, जाखेटिया के घर के पास वाला शराब ठेका बंद करने सहित अन्य मांगें थीं। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में पांच चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड ने जाखेटिया के शव का पोस्टमार्टम किया। अजमेर में वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट रही। हाईवे और रेलवे स्टेशन पर जाब्ता तैनात किया गया। बहरहाल, रविवार को रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम करने की चेतावनी के मद्देनजर आरपीएफ और पुलिस सुबह से ही अलर्ट रही। आंदोलन समाप्ति के ऐलान के बाद सबने राहत की सांस ली।

इन मांगों पर बनी सहमति

अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर 2 मार्च को हमला हुआ और उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता समुदाय आंदोलन कर रहा था। प्रशासन और सरकार के समक्ष पांच सूत्रीय मांगे रखी थीं। लगातार मांगों को लेकर वार्ता चल रही थी। रविवार सुबह बार की मीटिंग में प्रशासन से वार्ता हुई, उसमें सहमति बनी। सहमति के मुताबिक, 35 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा, मृतक के एक परिजन को संविदा पर नौकरी दी जाएगी और अवैध डीजे पर पर पाबंदी लगाई जाएगी। वहीं, पड़ोस में चल रहा शराब का ठेका बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त पुलिस थाने में कार्यरत स्टाफ को हटाने की मांग पर भी जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। अलबत्ता, प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर अधिवक्ता आगे भी आंदोलन करते रहेंगे।

रेल-हाईवे जाम को लेकर पुलिस अलर्ट रही

अधिवक्ताओं ने मांगे नहीं मानने पर रविवार को रेल रोकने और हाईवे जाम की चेतावनी शनिवार को दी थी। अधिवक्ताओं की चेतावनी के बाद आरपीएफ भी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट पर रही। इसके साथ ही हाईवे पर भी पुलिस को अलग से तैनात किया गया।

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम

पुलिस प्रशासन के द्वारा जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम किया। अधिवक्ता समुदाय के लोग भी उस वक्त मोर्चरी पर मौजूद रहे। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी मॉच्र्युरी में तैनात किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़, दीपक शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मोर्चरी में मौजूद रहे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery