Thursday, January, 29,2026

वन्यजीवों के अवशेष-पुरामहत्व की सामग्री बरामद, आरोपी अरेस्ट

अजमेर:  जिले में एंटीक वस्तुओं और वन्यजीव अवशेषों की तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को गुरुवार को अंजाम दिया गया। आईपीएस अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गुरुवार तड़के जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हाथीभाटा क्षेत्र में गिरिराज सोनी के मकान पर दबिश दी। कार्रवाई में हाथी के दांत, राजा-महाराजाओं के समय के सोने-चांदी के सिक्के, प्राचीन मूर्तियां, तलवारें और बड़ी संख्या में दुर्लभ एंटीक वस्तुएं बरामद की गई हैं। पुलिस और पुरातत्व विभाग की संयुक्त टीम बरामद वस्तुओं की पड़ताल में जुटी है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है। तलाशी के दौरान मिले ऐतिहासिक और प्रतिबंधित सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। बरामद वस्तुओं में हाथी दांत के टुकड़े, शिल्पकारी वाली मूर्तियां, प्राचीन हथियार व राजसी काल के सिक्के शामिल हैं, जो प्रथमदृष्ट्या पुरातात्विक महत्त्व के बताए जा रहे हैं। कार्रवाई में अलवरगेट थानाप्रभारी नरेंद्र सिंह जाखड़, स्पेशल टीम के एएसआई सतपाल सिंह, सुमेर सिंह समेत जाप्ता मौजूद था।

सोशल मीडिया के जरिए बेचता था सामग्री

आईपीएस अजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाथीभाटा निवासी गिरिराज सोनी द्वारा सोशल मीडिया के जरिए पुरातत्व विभाग की एंटीक सामग्री और वन्यजीवों से जुड़ी सामग्री बेची जा रही है। इसके बाद सर्च वारंट के जरिए टीम ने उसके घर पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। घर में बने एक कमरे में भारी मात्रा में पुरातत्व विभाग और वन्यजीवों से जुड़ी सामग्री बरामद हुई। उन्होंने बताया कि सामग्री को वन विभाग और पुरातत्व विभाग के एक्सपर्ट से चेक करवाया गया। इस दौरान पुरातत्व विभाग और वाइल्डलाइफ से जुड़ी कई सामग्री जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, वन्यजीव अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय सिंह ने बताया कि मोबाइल के जरिए कई सामग्री पूर्व में भी बेची जा चुकी है। आरोपी के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।

ये सामग्री जब्त

आईपीएस ने बताया कि एक्सपर्ट की जांच के बाद टीम ने पुरातत्व विभाग की एक प्राचीन पेंटिंग (महाराज की), एक पांडुलिपि, दो ऐतिहासिक कटार, एक जैन मूर्ति, एक शील्ड तथा इंदौर शासन की 25 मुद्राएं और सोने-चांदी के सिक्कों का एक एल्बम जब्त किया है। वन विभाग के सर्वे के बाद बारहसिंगा के दो सींग और वन्यजीव के नाखून जब्त किए गए हैं। एक ब्रिटिश कालीन तलवार और तीन अन्य तेज धारदार हथियार भी जब्त किए गए हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery