Friday, September, 26,2025

पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो आक्रोशित भीड ने फेंके पत्थर

अजमेर: अरांई क्षेत्र में हुए मासूम खुशीराम हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को पुलिस और ग्रामीणों में टकराव हो गया। मामले की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जाम करने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा तो आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर थानाधिकारी भोपाल सिंह और बोराड़ा थानाधिकारी जगदीश प्रसाद सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जिला कलेक्टर और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। थानाधिकारी भोपाल सिंह ने बताया कि आकोडिया गांव में 25 अगस्त को 9 साल के खुशीराम की हत्या हुई थी। मर्डर के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह लोग प्रदर्शन कर रहे थे। दोपहर 2 बजे कुछ युवकों ने किशनगढ़-मालपुरा और अरांई-सरवाड़ स्टेट हाईवे को जाम करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों का जाम भी लग गया। सूचना पर मौके पर किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी, उपखंड अधिकारी नीतू, तहसीलदार हिम्मत सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। पथराव के बाद फिलहाल मौके पर शांति है।

ग्रामीणों की उग्र आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। मामले को लेकर गांव वालों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ठीक तरह से जांच नहीं कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस हत्याकांड में अन्य संदिग्धों को बचा रही है और एफआईआर में दर्ज बिंदुओं के अनुसार कार्रवाई नहीं हो रही। घटना स्थल से मिली लहूलुहान ओढ़नी की भी जांच नहीं की गई। परिजनों ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी दीपक, जो 12वीं कक्षा का छात्र है, अकेले यह वारदात नहीं कर सकता और इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता है, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

25 अगस्त को हुई थी मासूम की हत्या

आकोडिया निवासी 9 साल का खुशीराम 25 अगस्त की दोपहर अपने घर से दो-तीन बजे के करीब लापता हो गया था। परिवार और रिश्तेदारों ने पूरे गांव में बच्चे को तलाशा। सूचना पर गांव के लोग भी एकत्रित हो गए थे। तलाशी के दौरान शाम 7 बजे के करीब घर के पास बाड़े में बच्चे की डेड बॉडी मिली थी। बच्चे के सिर पर चोट व गले पर रस्सी के निशान थे। इससे साफ जाहिर हो रहा था कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ था कि आरोपी के प्रेम-प्रसंग की बात मासूम की मां ने उजागर कर दी थी। महिला से बदला लेने के लिए उसने उसके बेटे की हत्या कर दी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery