Tuesday, August, 12,2025

सड़क निर्माण में खामी मिली तो होगी कार्रवाई: दीया कुमारी

अजमेर: डिप्टी सीएम दीया कुमारी बुधवार को जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने सावरदा (NH-08) से अजमेर वाया नरैना-मारवाड़-रूपनगढ़-सलेमाबाद तक बन रही सड़क का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान कोर कटिंग कराई गई, सड़क की लंबाई-चौड़ाई मापी गई और शोल्डर निर्माण नहीं होने पर उप मुख्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताई। मौके पर ही उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मीडिया से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निरीक्षण में अधिकतर पैरामीटर संतोषजनक पाए गए, लेकिन शोल्डर अधूरा था, जिसे ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे औचक निरीक्षण सभी क्षेत्रों में किए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि निर्माण कार्यों की निगरानी की सामूहिक जिम्मेदारी निभाएंगे, जिससे समय रहते खामियों को दुरुस्त किया जा सके और भविष्य में बार-बार मरम्मत की जरूरत न पड़े।

स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों से की बातचीत

इसके बाद दीया कुमारी ने राजस्थान महिला कल्याण मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में भाग लिया। सबसे पहले उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया। इसके बाद बच्चों से बातचीत की और गार्डन में बैडमिंटन खेल रहे बच्चों के साथ बैडमिंटन भी खेला। इस मौके पर दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिव्यांगजनों को सम्मान मिला है। राजस्थान सरकार ने भी दिव्यांग जनों के लिए बजट में घोषणाएं की हैं। उन योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम भी किया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को एक अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

सड़कों की लॉन्ग लास्टिंग क्वालिटी चाहिए

दीया कुमारी ने दो टूक कहा कि भले ही हजारों सड़कें न बनें, लेकिन जो भी बनें वह टिकाऊ और गुणवत्ता युक्त होनी चाहिए। सिर्फ दिखावे के लिए सड़क बनाने का कोई फायदा नहीं। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की लगातार बैठकें ली जा रही हैं और जल्द विभागीय प्रक्रिया में बदलाव कर क्वालिटी वर्क सुनिश्चित किया जाएगा।

खराब कार्य पर ठेकेदारों को दी सख्त चेतावनी

बरसात में खराब हो रही सड़कों के सवाल पर दीया कुमारी ने कहा कि ज्यादातर सड़कें पहले की बनी हुई हैं। ठेकेदारों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हम बार-बार निरीक्षण करेंगे, ताकि उन्हें गंभीरता का एहसास हो। यदि ध्यान नहीं देंगे तो सरकार कार्रवाई करेगी।

अधिकारियों की ली बैठक

डिप्टी सीएम ने अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में अजमेर और ब्यावर जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, विधायक वीरेंद्र कानावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर चर्चा की गई।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery