Friday, April, 18,2025

ब्यावर, अजमेर और भीलवाड़ा जिले में कई कस्बे रहे बंद... जनाक्रोश

अजमेर/भीलवाड़ा: ब्यावर जिले के बिजयनगर में छात्राओं से रेप और ब्लैकमेल के मामले में जनाक्रोश दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अजमेर संभाग के अजमेर जिले सहित भीलवाड़ा और ब्यावर जिलों में कई कस्बे बंद रहे। इस दौरान ब्यावर, खरवा, नसीराबाद, केकड़ी, सरवाड़, भिनाय और गुलाबपुरा में पूर्ण बंद रखा गया। हिंदूवादी संगठनों के आह्वान पर व्यापारियों ने स्वेच्छा से बंद रखा। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और लोगों ने शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर एसडीएम ऑफिस तक मार्च निकाला। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने इस कांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम देवीलाल यादव को ज्ञापन सौंपा गया।

गुलाबपुरा में भी बंद रहा सफल

रेप और ब्लैकमेल कांड मामले को लेकर भीलवाड़ा जिले का गुलाबपुरा कस्बा सोमवार को पूरी तरह बंद रहा। आक्रोशित हिंदू समाज ने विरोध स्वरूप रैली निकालकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। गुलाबपुरा कस्बे के भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा कि यहां हजारों लोगों ने दोषियों को फांसी की सजा सहित पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर विरोध रैली निकाली।

भिनाय में विद्यार्थियों में भी दिखा आक्रोश

इस कांड के आरोपियों को कडी सजा दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को भिनाय कस्बा बंद रहा। सर्व हिंदू समाज के लोगों के साथ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके आक्रोश रैली में शामिल होकर विरोध जताया। आक्रोश रैली में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में नारों से लिखी तख्तियां लेकर भाग लिया। इस दौरान भिनाय एसडीएम को राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। आक्रोश रैली को भाजपा नेता सुभाष वर्मा, ओमप्रकाश आचार्य, वार्ड पंच दीपक तिवाडी, प्रधान प्रतिनिधि संजय जैन, मनोज वर्मा आदि ने संबोधित किया।

यह है मामला

गौरतलब है कि 15 फरवरी को बिजयनगर थाने में तीन नाबालिग छात्राओं तथा अन्य परिजनों ने रेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने तथा धर्मातरण कराने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में अब तक 11 लोगों को पकड़ा गया है। इनमें 8 आरोपी और 3 नाबालिग शामिल हैं। आरोपी श्रवण करीम और आशिक, लुकमान उर्फ सोहेब, सोहेल मंसूरी, रिहान मोहम्मद और अफराज, पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी रिमांड पर है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery