Tuesday, November, 25,2025

गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बना तस्कर, अरेस्ट

जोधपुर: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और जोधपुर पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए नशे की तस्करी में लिप्त एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 544 किलो डोडा पोस्त, एक चोरी की लग्जरी कार, 35 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और पांच राज्यों की फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें बरामद की हैं।

डोडा पोस्त की बाजार में कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है। एएनटीएफ के आईजी विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बाड़मेर जिले के सरली निवासी गोकलराम जाट के रूप में हुई है। वह करीब 15 वर्षों से नशे की तस्करी के धंधे में सक्रिय है और कई बार जेल की हवा खा चुका है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अपनी महिला मित्र के महंगे शौक पूरे करने और लग्जरी जीवनशैली बनाए रखने के लिए नशे के कारोबार में उतर गया।

महंगी गाड़ियों और शौक ने अपराध की राह पर धकेला

आईजी ने बताया कि गोकलराम को युवावस्था से ही महंगी गाड़ियों और ऐशोआराम का शौक था। इसी बीच उसकी एक महिला मित्र बनी। उसके महंगे खर्च और अपनी विलासितापूर्ण जीवनशैली को पूरा करने के लिए उसने अवैध कारोबार का रास्ता अपनाया। शुरुआत में वर्ष 2011 से 2015 तक वह हरियाणा से गुजरात तक शराब की तस्करी करता रहा। बाद में 2016 से उसने डोडा पोस्त की तस्करी शुरू की।

जेल से छूटते ही फिर तस्करी में सक्रिय

पुलिस के अनुसार, गोकलराम को 2018 में बाड़मेर पुलिस ने मादक पदार्थों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया था। उसने करीब 15 महीने जेल में बिताए और फिर बाहर आने के बाद दोबारा नशे के कारोबार में सक्रिय हो गया। निंबाहेड़ा में नशे की तस्करी के एक मामले में वह वांछित था और लंबे समय तक फरारी काटता रहा। वर्ष 2024 में एक बार फिर गिरफ्त में आया, लेकिन 10 अक्टूबर 2025 को जेल से छूटने के बाद महज एक महीने में तीन बार मेवाड़ से मारवाड़ तक नशे की खेप पहुंचा चुका था।

हर 50 किमी पर बदल देता था नंबर प्लेट

एएनटीएफ को जब आरोपी की गतिविधियों की पुख्ता जानकारी मिली तो टीम ने उसका पीछा किया। जोधपुर कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस की मदद से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पिस्तौल तानने की कोशिश भी की, लेकिन उसे दबोच लिया गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपी की गाड़ी से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और हरियाणा की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटें बरामद हुई। जांच में सामने आया कि वह हर 50 से 60 किमी के बाद गाड़ी की नंबर प्लेट बदल लेता था, ताकि पुलिस को चकमा दे सके।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery