Thursday, January, 29,2026

हाड़ौती को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर दिलाएंगे पहचान

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को सिटी पार्क के एमपी थिएटर में आयोजित हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के समापन समारोह में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसाय से जुड़े प्रतिनिधियों और पर्यटन विशेषज्ञों की सहभागिता यह दर्शाती है कि हाड़ौती की पर्यटन संभावनाओं को लेकर भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। हाल के दिनों में हुए संवाद और व्यापक सहभागिता ने इस ट्रैवल मार्ट को सार्थक और उद्देश्यपूर्ण बनाया है।

बिरला ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र जल, जंगल, विरासत और संस्कृति का अद्भुत संगम है। चंबल सफारी, ऐतिहासिक किले, बावड़ियां, धार्मिक स्थल और प्राकृतिक सौंदर्य इसे विशिष्ट पहचान देते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हवाई, सड़क और रेल कनेक्टिविटी के सुदृढ़ होने से कोटा-हाड़ौती एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा। पर्यटन के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्य क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे। उन्होंने कहा कि जब हर शहर आगे बढ़ेगा, तभी देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, ओंकार सिंह लखावत, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हाड़ौती बनेगा देश का मोस्ट पोटेंट टूरिज्म डेस्टिनेशनः गजेंद्र सिंह

समापन समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आने वाले समय में हाड़ौती मोस्ट पोटेंट टूरिज्म डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में विकसित होने वाले नए पर्यटन केंद्रों में हाड़ौती सबसे उपयुक्त गंतव्य के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि नए पर्यटन स्थलों के विकास में यह ध्यान रखना होगा कि हम पर्यटकों को क्या नया और विशिष्ट अनुभव दे सकते हैं। पर्यटक किसी नई जगह पर जाने से पहले जैसी कल्पना करता है, वह सब कुछ हाड़ौती में उपलब्ध है। जल, जंगल और जमीन तीनों की समान उपलब्धता इस क्षेत्र को विशेष बनाती है। शेखावत ने
कहा कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटक यहां से लौटने के बाद हमारी मेहमाननवाजी को याद रखते हैं। हमारी हॉस्पिटैलिटी की विश्व में कोई तुलना नहीं है। अतिथि देवो भव की भावना हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो पर्यटन क्षेत्र में भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि जैसे पाली में जवाई को पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में अलग पहचान मिली है, उसी प्रकार कोटा में भी कई स्थलों को विकसित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है, रेलवे कनेक्टिविटी सुदृढ़ है और नए एक्सप्रेस-वे बनने से सड़क संपर्क भी काफी बेहतर हुआ है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery