Friday, September, 26,2025

खेलते-खेलते स्कूल के वाटर टैंक में गिरी तीन छात्राएं, मौत

बीकानेर : जिले के नोखा क्षेत्र के केडली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह बढ़ा हादसा हो गया। करीब 11 बजे स्कूल में खेल रही तीन छात्राएं वाटर टैंक में गिर गई। टैंक में करीब 15 फीट तक पानी भरा हुआ था। तीनों जाकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये तीनों छात्राएं तीस्सरी और चौथी कक्षा की विद्यार्थी थी। इन छात्राओं की पहचान प्रक्षा, भारती और रवीना के रूप में की गई है। उनकी उम्र लगभग आठ माल थी। घटना की जानकारी सबसे पहले आसपास खेल रहे बच्चें ने अपनी शिक्षक को दी। सूचना मिलते ही गांववाले और आम्रपान के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद ट्रैक्टर और मोटर की मदद से पानी निकालकर छात्राओं को बाहर निकाला। रैंक के ऊपर रखी पड़ी टूटने के कारण छावाएं अंदर गिरी थीं। ग्रामीणों की मदद से छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में पसरा मातम

बीकानेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल में यह टैंक कुछ साल पहले ही बनाया गया था और ग्राम पंचायत के स्तर पर इसका निर्माण किया गया था। उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है। मामले की जांच जारी है। इधर हादसे की शिकार तीनों बच्चियां आपस में परिचित और रिश्तेदार भी बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसर गया।

बच्चियों के परिजनों में आक्रोश, लापरवाही के लगाए आरोप

इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। परिजनों ने मामले की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। बरने में मगनाराम केहली समेत गांव के कई लोग शामिल हुए। सूचना पर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सागर भी मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से समझाइश रि। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने पहले भी टैंक की खराब स्थिति को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया। घटना के बाद पॉरंजन और स्थानीय नेता मंगला राम कैही, मुरली गोदारा संहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशनाराम सियाग ने आर्थिक मुआवजा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की और शव लेने से मना कर दिया। वहीं लापरवाही बरतने के मामले में प्रधानाध्यापक संतोष और एक शिक्षक को निलंबित किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery