बीकानेर में अब तक की सबसे बड़ी साइकिल रेस होने जा रही है। फ्रांस में हर साल आयोजित होने वाली प्रसिद्ध ‘टूर डी फ्रांस’ की तर्ज़ पर रविवार, 23 नवंबर को यह मेगा रेस ‘टूर डी थार’ के नाम से आयोजित होगी।
सुबह 6:30 बजे नौरंगदेसर से शुरू होकर यह रेस शाम तक रायसर गांव में संपन्न होगी। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा किया जा रहा है।
इस अंतरराष्ट्रीय स्तरीय रेस में फ्रांस, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर समेत देश के विभिन्न राज्यों से 750 से अधिक साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही जयपुर से राजस्थान रोड राइडर्स के 50 से अधिक साइकिलिस्टों का ग्रुप भी भाग लेने के लिए रवाना हो चुका है।
प्रतियोगिता 100 और 200 किलोमीटर की दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। कुल 27 लाख रुपए के पुरस्कार भी विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे।
