Wednesday, November, 05,2025

‘आज मैं ऊपर आसमां नीचे..’ जैसे नग़मों के साथ दर्शक हुए झूमने पर मजबूर 

जयपुर: ‘प्यार हुआ छुपके से..’, ‘हवा-हवाई..’, ‘काहे छेड़-छेड़ मुझे..’, ‘धीमे-धीमे गाऊ’..’ जैसे हर दिल पसंद गानों से गुलाबी नगरी में संगीत और संस्कृति का संगम बनता दिखा। मौक़ा था एक अविस्मरणीय शाम ‘अ मेलोडियस इवनिंग विद कविता कृष्णमूर्ति’ के आयोजन का। शनिवार को सृजन द स्पार्क जयपुर चैप्टर की ओर से इस भव्य संगीतमयी शाम का आयोजन बिड़ला सभागार में किया गया। संगीत प्रेमियों से खचाखच भरे सभागार में पद्मश्री गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी सुरमयी आवाज़ से ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा माहौल संगीत के रंग में डूब गया। कृष्णमूर्ति के साथ मंच पर गायक चेतन राणा ने संगत की, जबकि जयपुर की युवा प्रतिभाएं वायलिनिस्ट उद्दव खंडेलवाल, गायिका हिमांगी छाबड़ा और तालवादक हिरेन परदल ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में ऊर्जा और नयापन भरा। 

कृष्णमूर्ति ने हिंदी फ़िल्म संगीत के अपने अनेक प्रसिद्ध गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सृजन द स्पार्क जयपुर के मुख्य संरक्षक पूर्व आईपीएस प्रसन्ना खमेसरा, चेयरमैन राजेश नवलखा, अध्यक्ष सुरेश ढड्ढा, सचिव राजीव नागौरी सहित शहर के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन को विशेष सहयोग जयपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी विनय चोरड़िया द्वारा प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर भारतीय संगीत के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए प्रख्यात वायलिन वादक पद्मविभूषण डॉ. एल. सुब्रमण्यम को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। सभागार तालियों से गूंज उठा जब यह सम्मान उन्हें प्रदान किया गया।

सृजन - द स्पार्क एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सांगीतिक एवं सांस्कृतिक संगठन है, जिसका उद्देश्य भारतीय संगीत और संस्कृति को वैश्विक मंच तक पहुँचाना है। संस्था के चैप्टर जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, जोधपुर, हैदराबाद, झुंझुनूं, राजकोट, अहमदाबाद, चेन्नई, भीलवाड़ा और कोटा सहित देशभर के कई शहरों में सक्रिय हैं, जबकि यूके, कनाडा और अमेरिका में इसके अंतरराष्ट्रीय चैप्टर कार्यरत हैं, जो किसी भी भारतीय सांस्कृतिक संगठन के लिए गर्व की उपलब्धि है।

अब तक 400 से अधिक फेसबुक लाइव कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था ने भारत और विदेश के अनेक नामचीन कलाकारों तथा नवोदित प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है। इसके संरक्षकों में भजन सम्राट अनूप जलोटा, ग़ज़ल सम्राट स्व. राजकुमार रिज़वी, उस्ताद अहमद हुसैन–मोहम्मद हुसैन, बांसुरी वादक रोनू मजूमदार, पर्कशनिस्ट आनंदम शिवमणि और कवि-अभिनेता शैलेश लोढ़ा जैसे ख्यात कलाकार शामिल हैं। संगठन द्वारा पूर्व में अनूप जलोटा, मनहर उधास, रोनू मजूमदार और पंडित विश्व मोहन भट्ट को भी ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है। जयपुर का यह कार्यक्रम सृजन द स्पार्क की उसी समृद्ध परंपरा का प्रतीक रहा जहां भारतीय संगीत, संस्कृति और नई पीढ़ी की प्रतिभा एक ही मंच पर सुरों का उत्सव रचती है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery