Saturday, October, 11,2025

जोधपुर आर्ट्स वीक (संस्करण 1.0): कला, ध्वनि, स्मृति और पदार्थ का जीवंत संगम

जोधपुर: जोधपुर आर्ट्स वीक का छठा दिन कला, ध्वनि, स्मृति और पदार्थ का एक जीवंत संगम बनकर उभरता है, जो प्रतिभागियों को परंपरा और समकालीन कल्पना के बीच सेतु बनाते हुए एक गहन अनुभव प्रदान करता है।

सुबह की शुरुआत हुई ‘दीयों पर मिनिएचर पेंटिंग’ से, जिसे विजयराज प्रजापत ने संचालित किया। जिन्हें उनकी अद्भुत मसूर दानों पर की गई सूक्ष्म कलाकृतियों के लिए पूरे भारत में ‘लेंटिल मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है। प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में पारंपरिक राजस्थानी मिनिएचर पेंटिंग की बारीकियों को दीयों पर उकेरना सीखा, साथ ही गिलहरी के बालों वाले बारीक ब्रश और प्राकृतिक खनिज रंगों के प्रयोग की तकनीक में महारत हासिल की। यह अनुभव इस शिल्प की अनुशासन और कल्पना शक्ति के संतुलन को बखूबी दर्शाता है।

इसी दौरान, पाटी×लैंड टीचिंग फेलो सुरभि गेहलोत और शिवांक्षी बोहरा द्वारा संचालित ‘लिसनिंग टू द ब्लू: नवी पुरानी हथाई ऑफ शेयरड मेमोरी' ने एक जीवंत संवाद स्थल का रूप लिया, जहां जोधपुर के निवासी और युवा शिक्षार्थी एक साथ जुटे। इस पारंपरिक हथाई में उन्होंने पानी, स्मृति, और अनुष्ठानों से जुड़ी कहानियाँ साझा कीं। रिकॉर्ड की गई इन कहानियों और सामूहिक चिंतन के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी व्यक्तिगत स्मृतियों को ब्लू सिटी की सामूहिक बुनावट में पिरोया। हर प्रतिभागी द्वारा साझा नक्शे पर एक धागा बांधना इस जुड़ाव और निरंतरता का प्रतीक बना। दोपहर में आयोजित ‘हाउ आर फोक इंस्ट्रूमेंट्स एडाप्टिंग टू अवर टाइम्स?’ जयपुर विरासत फाउंडेशन के साथ ध्वनि और पदार्थ पर आधारित इस कार्यशाला में, प्रतिभागियों ने राजस्थानी लोक वाद्ययंत्रों की अद्भुत दुनिया को छुआ, सुना और महसूस किया। लोक कलाकारों और कारीगरों के मार्गदर्शन में इन वाद्ययंत्रों की कारीगरी, बनावट और उनकी ध्वनियों के पारिस्थितिक संबंधों को समझा गया। 

सत्र के अंत में प्रतिभागियों ने पुनर्चक्रित शहरी अपशिष्ट और प्राकृतिक सामग्रियों से अपने स्वयं के लोक प्रेरित वाद्ययंत्र बनाए और अंततः यह कार्यशाला एक उत्साही जैम सेशन के साथ समाप्त हुई, जिसमें ममता सापेरा (कालबेलिया समुदाय की भारत की पहली महिला लोक तालवादक) तथा जयपुर और जोधपुर के लंगा और कालबेलिया कलाकारों ने प्रस्तुति दी। शाम का समापन एक विचारोत्तेजक “क्यूरेटर वॉकथ्रू” के साथ हुआ, जिसमें पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया की क्यूरेटोरियल टीम ने प्रतिभागियों को जोधपुर आर्ट्स वीक के विभिन्न स्थलों पर प्रदर्शित कलाकृतियों और इंस्टॉलेशनों के बीच एक निर्देशित भ्रमण करवाया। श्री सुमेर स्कूल से शुरू होकर यह यात्रा त्योहार की क्यूरेटोरियल दृष्टि, स्थानिक हस्तक्षेपों और सामुदायिक संवादों को उजागर करती है। यह दिखाती है कि कैसे हर स्थल इस कला उत्सव की कहानी को आकार देता है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery