Friday, September, 26,2025

जोधपुर आर्ट्स वीक - विरासत, शिल्प और समकालीन कला का वैश्विक उत्सव

दिल्ली: भारत का सबसे गणमान्य कला महोत्सव जोधपुर आर्ट्स वीक अपने अगले संस्करण के साथ लौट आया है। 1 से 7 अक्टूबर को राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर के धरोहरों पर आयोजित होने वाले इस फ़ेस्टिवल में दुनियभर के कलाकार और डिज़ाइनर सम्मिलित होंगे। पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ओफ़ इंडिया (पाटी) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को पाटी की संस्थापक सना रिज़वान, क्यूरेटर्स तपिवा मत्सिंदे (यूके/ज़िम्बाब्वे) व साक्षी महाजन (यूके/भारत) और एम्मा समनर (डायरेक्टर पाटी) के नेतृत्व में आयोजित होगा। इस अध्याय की थीम ‘हथ रो हुनर - स्किल ऑफ द हैंड’ होगी जिसमें 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय कलाकार, स्थानीय कारीगरों और समुदायों के साथ मिलकर स्थल विशिष्ट कलाकृतियाँ तैयार करेंगे और शहर में एक नए सांस्कृतिक संवाद का केंद्र बनाएँगे।

सात दिवसीय इस उत्सव में राजस्थान की विरासत को विभिन्न रूपों से पेश किया जाएगा। जिसमें जोधपुर की धरोहर दसपन हाउस, घंटाघर, खास बाग, मंडोर गार्डन, महिला बाग झालरा, श्री सुमेर गर्ल्स स्कूल, सन सिटी और तूरजी का झालरा जैसे ऐतिहासिक स्थल इस महोत्सव के कैनवास बनेंगे। साथ ही पाटी अपनी शिक्षा पहल के माध्यम से स्थानीय विद्यालयों को जोड़ेगा, ताकि जोधपुर के युवा अपने शहर की परंपराओं से जुड़े रहते हुए समकालीन कला का अनुभव कर सकें। 

इस बारे में पाटी की संस्थापक सना रिज़वान ने बताया कि हम ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र बनाना चाहते हैं, जहां कला जीवन का ही हिस्सा हो। बावड़ियों से लेकर वस्त्रों तक, ये कार्य परंपराओं का सम्मान करते हुए भविष्य की ओर संकेत करते हैं। यह उत्सव भले ही जोधपुर के लिए है, लेकिन इसकी गूंज वैश्विक होगी।

महोत्सव में दिखेगा राजस्थान की विरासत और सांस्कृतिक झलक -

इस दौरान पूरे विश्व से आर्टिस्ट्स और डिज़ाइनर्स, अकु ज़ेलियांग, अनीता रेड्डी एवं सिद्धि समुदाय कारीगर, अफ्रा शेम्ज़ा, आयेशा सिंह, अवधेश ताम्रकार, चीला कुमारी बर्मन, धक़ान कलेक्टिव, गास्पार्ड कॉम्बेस, जेनजुम गाड़ी, कमुराई, लक्ष्मी प्रिया पाणिग्रही, प्पुनीत कौशिक, राख्स मीडिया कलेक्टिव, रॉ मैंगो, ऋचा आर्या, शैलेश बी.आर., सरुहा किलारु, थियो पिंटो, ज़ेवियर वोंग और फ़्लोटिंग कैनवास कम्पनी अपनी कारीगिरी और कलेक्शन शोकेस करेंगे।


यह महोत्सव 1x1 आर्ट गैलरी, अनंत आर्ट, ब्लूप्रिंट12, ब्रिटिश काउंसिल इंडिया, एग्ज़िबिट 320, गैलरी एस्पेस, इंस्टिट्यू फ्रांसे, आरएमजजेड फाउंडेशन, रुपायण संस्थान, श्राइन एम्पायर और स्टोन एक्स जैसे प्रमुख सहयोगियों के समर्थन से आयोजित हो रहा है। साथ ही, दसपन हाउस, जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जोधपुर, खास बाग, और सन सिटी जैसे स्थलों का भी महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery