जयपुर: आध्यात्मिक उन्नति, शांति और सकारात्मक ऊर्जा को सशक्त करने के उद्देश्य से पूरे भारत में विश्व नवकार मन्त्र दिवस 9 अप्रैल को मनाया जा रहा है। जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन की ओर से देशभर में आयोजित हो रहा ये आयोजन जयपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा व अजमेर सहित देश के 75 शहरों और 23 अन्य देशों के श्रद्धालु एक साथ नवकार मन्त्र का जाप करेंगे। 9 मार्च को भव्य रूप से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को शहर के 20 से अधिक जगहों पर किया जाएगा । मुख्य कार्यक्रम सी-स्किम स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। सुबह एक साथ नवकार मन्त्र का जाप किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी शिरकत करेंगे। दिल्ली में विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे साथ ही डिजिटल माध्यम के जरिए सभी अन्य स्थलों पर लोगों से जुड़ेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपनी वर्चुअल शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन के लिए प्रोत्साहन बढ़ाया।
कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जहां प्रदेश भ्रमण के बाद ये कलश 7 अप्रैल को जयपुर पहुंची और 8 अप्रैल की सुबह शहर के महारानी फार्म और जवाहर नगर स्थित लाल भवन जैन मंदिर में 400 से ज्यादा लोगों ने इस कलश यात्रा में हिस्सा लिया।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन जयपुर चैप्टर चेयरपर्सन सलोनी जैन ने बताया कि 9 मार्च को होने वाले नवकार मन्त्रों का आयोजन शहर के मंदिर स्थानक देरासर और व्यवसाहिक प्रतिष्ठानों में भी आयोजन होगा। जयपुर में अणुविभा केंद्र, भिक्षु साधना केंद्र, महावीर साधना केंद्र, सीतापुरा, मानसरोवर स्थानक, श्री जैन स्वेताम्बर तेरापंती शिक्षा समिति शास्त्री नगर सहित अनेकों जगह कार्यक्रम होंगे। जैनों के अलावा स्वामीनारायण संघ, श्री श्री रवि शंकर जी आदि धर्मगुरु ने भी इसको समर्थन दिया हैं। साथ ही शहर में कुल 450 सेंटरों पर इस मन्त्र का जाप किया जाएगा।
चैप्टर के मुख्य सचिव हितेश भांडिया ने बताया की साथ ही जैन समाज की 200 से अधिक संस्थानों से संपर्क साध कर सभी संघ, सभा, मंदिरों को इस कार्य के लिए एकजुट किया गया हैं, प्रचार का सन्देश देने के लिए इस आध्यात्मिक पहल जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइज़ेशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। पीले चावल देकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दे रहे है। प्रचार-प्रसार के लिए कलश यात्राएं भी निकली जा रही है। यह पहल न केवल आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देगी बल्कि करेगी। जयपुर में महावीर स्कूल में आयोजित होने मुख्य कार्यक्रम के लुए दिगंबर और श्वेताम्बर दोनों समाज को इस आयोजन के माध्यम से एक मंच पर लाने की पहल की गई है।