Saturday, April, 05,2025

रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र मिले... युवाओं के चेहरे खिले

जयपुर: युवा कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया। बुधवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित रोजगार मेले में हज्जारों बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। मेले में करीब 4000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया और 1200 से अधिक युवाओं को तत्काल नियुक्ति पत्र सौंपे गए। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। गहलोत ने इस अवसर पर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, "केंद्र और राज्य सरकारों नै युवाओं से रोजगार देने के बड़े वादे किए थे, लेकिन अब तक इन वादों का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है।" उन्होंने युवा कांग्रेस की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह पहल राहुल गांधी के संदेश को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि ऐसे रोजगार मेले अब गली-गली में लगाए जाने चाहिए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राजस्थान युकां प्रभारी मनीष चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित प्रदेश पदाधिकारी व युकां के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

युवाओं के लिए एक नई दिशाः कृष्णा अल्लावरु

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, "मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन पिछले 50 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस सरकार के कार्यकाल में ही देखी गई है।" उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने राजस्थान से रोजगार की पहल शुरू की है, और इसका परिणाम आज युवाओं से मिल रहे उत्साह से दिखता है। अब इस पहल को अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर चुप है। युवा कांग्रेस हर स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने का प्रयास कर रही है और यह मेला उसी का उदाहरण है।

170 से अधिक कंपनियों ने दिए रोजगार के अवसर

राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि इस मेले में 170 से अधिक आईटी, इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, मैनेजमेंट, टेलीकम्युनिकेशन व मार्केटिंग सहित कई क्षेत्रों की नामी कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने तुरंत करीब 1200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। वहीं, हजारों युवाओं का इंटरव्यू लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की। पूनिया ने बताया कि ऐसे और रोजगार मेले आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोडा जाएगा। रोजगार मेले की सफलता को देखते हुए भविष्य में और भी बड़े स्तर पर रोजगार मेले आयोजित करने का संकल्प लिया गया है, ताकि राज्य में बेरोजगारी को कम किया जा सके।

 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery