Saturday, September, 27,2025

ओजोन परत की रक्षा करना हर नागरिक की जिम्मेदारी

जयपुर: विज्ञान की चेतावनियों को वैश्विक नीतियों और ठोस जनसहभागिता में परिवर्तित करके ही ओजोन परत की रक्षा कर पाना संभव है। जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में मंगलवार को वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग राजस्थान की ओर से 'विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक' थीम पर विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने बताया कि ओजोन परत सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी को बचाने वाली अदृश्य ढाल है। इस परत की रक्षा सिर्फ वैज्ञानिकों की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने 1987 के मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर कहा कि यह एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय समझौता था, जिसने ओजोन परत को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों को धीरे-धीरे बंद करने का रास्ता दिखाया।

इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान और पंचामृत संकल्प बने चर्चा का केंद्र

कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से मार्च 2019 में शुरू किया गया 'इंडिया कूलिंग एक्शन प्लान' ओजोन परत की रक्षा, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक वैश्विक मॉडल बन चुका है। इसका उद्देश्य 2037-38 तक रेफ्रिजरेट की मांग को 20 से 30 फीसदी तक घटाना और एक लाख तकनीशियनों को प्रशिक्षित करना है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के कोप-26 सम्मेलन में लिए गए 'पंचामृत' संकल्पों की भी चर्चा की।

हरियाळो राजस्थान और मिशन लाइफ की भी रही झलक

प्रधान मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि ओजोन परत का संरक्षण मानवता की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के हरियाळो राजस्थान महाभियान के अंतर्गत अब तक 11 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इस दौरान प्रो-प्लैनेट पीपल नेटवर्क बनाने की पहल को भी रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने किया। जेएनयू के प्रोफेसर सुदेश यादव ने 'ओजोन और पृथ्वी पर जीवन' विषय पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया, जबकि राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश अरोड़ा ने जीवन के सबक और पर्यावरण के महत्व पर अपने विचार रखे। इस मौके पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर, सदस्य सचिव एस. पी. सिंह, शासन सचिव विजय एन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery