Saturday, April, 05,2025

नए वक्फ कानून की जरूरत ही नहीं थी, मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने की साजिश

जयपुर: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पारित होने पर सूबे में राजनीति जारी है। बिल को लेकर भाजपा ने खुशियां मनाई तो कांग्रेस के नेताओं ने इसके विरोध में बयानबाजी की। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार को जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पर आतिशबाजी कर, मिठाई बांट खुशी मनाई गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, तो पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ संपत्तियों पर लाए गए बिल को लेकर केंद्र सरकार और भाजपा पर सियासी पलटवार किया। गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इसे मौजूदा मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए तनाव पैदा करने की साजिश बताया।

तनाव पैदा करने के लिए यह कानून बनाया गयाः गहलोत

पूर्व सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर मार्केट में गिरावट, रुपए की वैल्यू गिरने जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है। पहले सीएए के दौरान भी ऐसा देखा गया, क्योंकि कानून 2020 में ही बना दिया, लेकिन इसके नियम 2024 में बनाए गए थे। इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए बार-बार इस मुद्दे को उछाला गया। पूरे देश में तनाव पैदा किया गया। वक्फ को लेकर बनाया गया कानून भी इसी का हिस्सा है। वक्फ को लेकर किसी नए कानून की आवश्यकता नहीं थी, पर बहुसंख्यक वर्ग का जरूरी विषयों से ध्यान हटाने और अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने तथा दोनों वर्गों के बीच तनाव पैदा करने के लिए यह कानून बनाया गया है।

सरकार चहेतों को वक्फ संपत्तियों का मालिक बनाना चाहती है: डोटासरा

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वक्फ संपत्तियों को लेकर केंद्र सरकार की नीयत में खोट है। केंद्र सरकार अपने चहेतों को वक्फ संपत्तियों का मालिक बनाना चाहती है, इसीलिए मनमाने तरीके से बिल लाए हैं। इसके जरिए हिंदू-मुसलमान ध्रुवीकरण भी हो जाएगा। राजनीतिक रोटियां भी सेंक ली जाएंगी।

डोटासरा का माइंडसेट डिस्ट्रक्टिवः नागर

पीसीसी चीफ के वक्फ बिल पर दिए बयान पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि डोटासरा का माइंडसेट (दिमाग) कंस्ट्रक्टिव नहीं, डिस्ट्रक्टिव है। हमारी भाजपा यह चाहती है कि वक्फ बोर्ड की जो भी संपत्ति है, उन्हें उनका अधिकार मिले, हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जहां ऐसी संपत्तियां है, जिनका कहीं अधिकार नहीं है। उन्हें चिह्नित कर वहां के कलेक्टर को अधिकार दिया गया है कि किसी की संपत्ति पर अवैध कब्जा है, उसका भी निस्तारण करेंगे। संविधान में जो नियम, कानून, अधिकार हैं। वो सभी धर्मों के लिए समान हैं। यही बीजेपी की रीति-नीति है।

बिल बहुत जरूरी व अहम थाः कन्हैयालाल

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि वक्फ बिल बहुत जरूरी और अहम था। कई संपत्तियां थी, उन पर कई लोग बोर्ड के नाम पर कब्जा करके बैठे थे। उनका दुरुपयोग कर रहे थे। आने वाले समय में देश के लोगों की संपत्तियां वापस आएंगी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery