Tuesday, November, 25,2025

गीत के ऐतिहासिक महत्व को पुनः जाग्रत करने की पहल: पंत

जयपुर: राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सोमवार को शासन सचिवालय सहित विभिन्न विभागों में 'वंदे मातरम्@ 150 एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम' का आयोजन हुआ। सचिवालय से लेकर विभागीय निदेशालयों तक देशभक्ति और स्वदेशी भावना से वातावरण गूंज उठा।

शासन सचिवालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 'एक स्थान, एक समय, एक गीत-वंदे मातरम्' की थीम पर सामूहिक गायन हुआ, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाया। इसके बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत ने ने सभी को को 'स्वदेशी संकल्प' दिलाया, जिसमें स्थानीय उत्पादों के उपयोग, भारतीय उद्योगों को प्राथमिकता देने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि वंदे मातरम् का यह 150वां वर्ष देश के गौरव और आत्मगौरव का प्रतीक
है। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की ओर से रचित और रवीन्द्रनाथ टैगोर के संगीतबद्ध इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रीय चेतना को नई दिशा दी थी।

आंगनबाड़ियों में 13 को होगा सामूहिक गायन

महिला एवं बाल विकास विभाग में भी निदेशक वासुदेव मालावत की उपस्थिति में सामूहिक गायन हुआ। उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर को राज्य की 63 हजार आंगनबाड़ियों में भी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन होगा। महिला अधिकारिता निदेशालय में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' संदेश के साथ नुक्कड़ नाटक मंचन और शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विभागीय दफ्तरों में सामूहिक वंदे मातरम् गायन में दिखा एकता का स्वरूप

इसी क्रम में जयपुर में विभिन्न विभागों में भी विशेष कार्यक्रम हुए। इस दौरान पशुपालन विभाग में लगभग 300 अधिकारियों, कर्मचारियों और अभ्यर्थियों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गाकर भारत माता के प्रति सम्मान प्रदर्शित किया। निदेशक आनंद सेजरा ने कहा कि यह गीत राष्ट्रीय अस्मिता और एकता का प्रतीक है। सभी ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत निर्माण में योगदान का संकल्प लिया। वहीं अल्पसंख्यक मामलात विभाग में निदेशक एम. डी. मीना की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने सामूहिक गायन किया। निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने वंदे मातरम् को भारत माता के प्रति समर्पण और एकता का प्रतीक बताया तथा दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। पंत कृषि भवन में कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने कहा कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि हमारी राष्ट्रीय चेतना की अभिव्यक्ति है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery