Tuesday, November, 25,2025

झीलों की नगरी को मिला बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन अवार्ड

जयपुर:  झीलों की नगरी उदयपुर ने वेडिंग टूरिज्म में अपने महत्व को एक बार फिर साबित करते हुए आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स 2025 में 'बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन' का खिताब हासिल किया। यह अवार्ड शनिवार को नई दिल्ली स्थित हयात रीजेंसी में आयोजित भव्य समारोह में घोषित किया गया। सिक्किम के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री टी.टी. भूटिया ने राजस्थान पर्यटन के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी और संयुक्त निदेशक (उदयपुर) सुमिता सारोच को यह अवार्ड प्रदान किया। गौरतलब है कि डेस्टिनेशन वेडिंग श्रेणी में राजस्थान लगातार अग्रणी रहा है। महलों, झीलों और मेवाड़ी धरोहर की वजह से उदयपुर वर्षों से देश-विदेश के कपल्स की पहली पसंद बना हुआ है। हाल के वर्षों में उदयपुर एशिया ही नहीं बल्कि वैश्विक रैंकिंग में भी शीर्ष पांच गंतव्यों में शामिल रहा है।

उप मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने उदयपुर बेस्ट डेस्टिनेशन अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान पहली पसंद रहा है। देश की लगभग 70 प्रतिशत हेरिटेज प्रॉपर्टीज यहां स्थित हैं। हमारे किले, महल और हवेलियां सिर्फ संरचनाएं नहीं, बल्कि राजस्थान के इतिहास की जीवंत आत्मा हैं। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा राजस्थान के 120 से अधिक हेरिटेज वेन्यू नियमित रूप से डेस्टिनेशन वेडिंग की मेजबानी करते हैं।

कड़े मूल्यांकन के बाद चयन

नामांकन पर्यटन और हेरिटेज स्टडीज के विशेषज्ञों की जूरी ने तय किए। पैनल में ज्योति मायल, अनुभव सप्रा, कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल, डॉ. नाविना जाफा, डॉ. लतिका नाथ और जूरी चेयर अनिदिता घोष शामिल थीं। कई पैरामीटरों के आधार पर विस्तृत समीक्षा के बाद उदयपुर को 'बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन' चुना गया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह अवार्ड ऐसे समय आया है, जब राजस्थान फिल्म शूटिंग, इवेंट्स और वेडिंग टूरिज्म में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उद्योग जगत ने इसे राज्य की ब्रांड वैल्यू और भविष्य के निवेश अवसरों के लिए सकारात्मक संकेत बताया है।

विवाह बंधन में बंधे नेत्रा और वामसी

उदयपुर। अमेरिका के जाने-माने उद्योगपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी रविवार को यहां मशहूर जगमंदिर पैलेस में संपन्न हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियों ने कई दिनों तक चले इस शादी समारोह में शिरकत की। शादी की रस्में पिछोला झील के बीच में बने जगमंदिर पैलेस में, दक्षिण भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से हुई। नेत्रा की शादी भारतीय मूल के वामसी गडिराजू से हुई है। ट्रंप जूनियर ने इस अवसर पर जोधपुरी सूट पहना। नेत्रा मंटेना ने पारंपरिक लाल रंग का परिधान पहना। मेहमानों को सजी हुई लग्जरी नावों में जगमंदिर लाया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery