Saturday, April, 05,2025

आधी रात से महंगा हुआ हाईवे पर सफर, बढ़ी टोल की दरें

जयपुर: अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही कई बदलाव लागू हो गए हैं। सोमवार आधी रात बाद से ही हाईवे पर सफर करना महंगा हो गया है। वहीं, शराब पीने वालों की जेब पर असर पड़ना शुरू होगा। आबकारी विभाग के एक अप्रैल से एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी करने के बाद अब शराब निर्माताओं ने रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली है।

सरकारी अस्पताल व विद्यालयों का समय भी मंगलवार से बदल जाएगा। इसके अलावा टैक्स स्लैब बदलाव, बैकिंग सेवाओं में नए नियम लागू होंगे। वहीं, 15 अप्रैल से हाई कोर्ट व सेशन कोर्ट के समय में भी बदलाव किया जाएगा। इसी माह सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के मैच होंगे।

नेशनल हाईवे पर अब ज्यादा देना होगा टोल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात 12 बजे से टोल दरों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। प्रदेश में करीब 11 हजार किमी क्षेत्र में नेशनल हाईवे है। इन हाईवे पर 100 से ज्यादा टोल प्लाजा है, जहां टोल शुल्क बढ़ाया गया है। जयपुर से फागी और मालपुरा जाने पर भी ज्यादा टोल लगेगा। जयपुर से दिल्ली और सीकर आना-जाना महंगा हो जाएगा। यहां भी टोल बूथ पर टैक्स चार्जेज बढाए गए हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय आर्य के अनुसार, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे, जयपुर-गुड़गांव के बीच एनएच 48 तथा जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नई दरों के अनुसार टोल चुकाना होगा। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर से किशनगढ़ तक कार से सफर करने वालों को पहले जहां 140 रुपए चुकाने पड़ते थे, अब उन्हें 155 रुपए देना होगा। एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरों में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की।

जयपुर में होंगे आईपीएल के 5 मैच

आईपीएल 2025 के तहत 18 वें सीजन के 5 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अप्रैल-मई में होंगे। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मैच 13 अप्रैल, दूसरा मैच 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स-लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच, तीसरा मैच 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स-गुजरात टाइटस, चौथा मैच 1 मई को राजस्थान रॉयल्स-मुंबई इंडियंस और पांचवां मैच 16 मई को राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा।

फिलहाल रजिस्ट्री करवाना महंगा नहीं

मार्च माह के आखिरी दिन पंजीयन दफ्तरों में प्रॉपर्टी खरीदारों की भीड़ लगी रही। एक अप्रैल से स्टाम्प ड्यूटी या डीएलसी की दरें बढ़ने के डर से लोगों की लाइनें लगी रहीं। हालांकि, इस संबंध में पंजीयन विभाग ने कोई आदेश नहीं निकाले हैं, जिस कारण से फिलहाल रजिस्ट्री करवाना महंगा नहीं होगा। साल 2024 में एक अप्रैल से रजिस्ट्री करवाना 10% महंगा हो गया था। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की डीएलसी दर में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए थे।

इनका बदला समय

• विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से एक बजे तक।
• सरकारी अस्पतालों में सुबह 8 से 2 बजे तक रहेंगे ओपीडी।
• 15 अप्रैल से अदालतों में समय बदलेगा।
• हाई कोर्ट में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी सुनवाई।
• अधीनस्थ अदालतों में सुबह 8 से 12:30 बजे तक होगी सुनवाई।
• सीनियर सिटीजन को नहीं देना होगा टीडीएस।
• सप्ताह में दो दिन 12 घंटे खुलेंगे उप पंजीयन कार्यालय।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery