Tuesday, August, 12,2025

जयपुर में तिरंगा यात्रा आज निकलेगी, सीएम भजनलाल शर्मा होंगे शामिल

जयपुर: भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित तिरंगा यात्रा गुरुवार को जयपुर में निकाली जाएगी। सुबह 10 बजे अल्बर्ट हॉल से शुरू होने वाली यह यात्रा बड़ी चौपड़ तक जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यात्रा में पूर्व सैनिक, युवा, कैडेट्स, सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, व्यापारी वर्ग सहित बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे।

तिरंगा यात्रा के प्रदेश समन्वयक भूपेंद्र सैनी ने बताया कि यह आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के शौर्य के सम्मान में किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए आभार जताया जाएगा। यात्रा मार्ग में 11 स्थानों पर विभिन्न संगठनों की ओर से स्वागत किया जाएगा। यात्रा न्यू गेट, बापू बाजार, सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ पहुंचेगी, जहां धन्यवाद सभा होगी। सभा में सेना के सम्मान में भाषण और सेना के बैंड का वादन भी होगा। जयपुर संभाग समन्वयक रामलाल शर्मा ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोजन को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें सभी प्रकोष्ठों और मोचों के प्रमुखों ने भाग लिया।

जैसलमेर में राठौड़ ने बीएसएफ जवानों का बढ़ाया उत्साह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों से मुलाकात कर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जवानों के साहस और बलिदान से देश सुरक्षित है। राठौड़ ने जवानों की जरूरतें और अनुभव भी सुने।

उम्मेदाराम के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

राठौड ने जैसलमेर में कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। बार-बार पहलगाम हमले के आतंकियों पर सवाल उठाने वाले सांसद को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि संसद जैसी गरिमामयी संस्था में बैठे व्यक्ति को देश की सुरक्षा पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि गिने-चुने बचे सांसद अभी भी आतंकी कार्रवाइयों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन को मजबूत करने और राष्ट्रहित में सक्रिय रहने का आह्वान किया।

आतंकवाद पर राजनीति करना शर्मनाक और देश को भ्रमित करने की कोशिश

कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बयान की कड़ी निंदा की है। चौधरी ने कहा कि राठौड़ द्वारा कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल को आतंकवाद से जोड़ना बेहद शर्मनाक है और देश को भ्रमित करने की सस्ती कोशिश है। चौधरी ने कहा कि देशवासियों और सरकार को मिलकर ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे भविष्य में कोई दुश्मन भारत की तरफ आंख उठाकर भी न देख सके। उन्होंने राठौड़ से देश से माफी मांगने की मांग की।

 

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery