Wednesday, April, 30,2025

कलेक्टर-SP विशेष सतर्कता से रखें जिलों में निगरानी: पंत

जयपुर: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला सांप्रदायिक शांति और सौहार्द के माहौल को बिगाड़ने का एक षड्यंत्र है। इसके लिए हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। मुख्य सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से सभी जिलों की कानून एवं शांति व्यवस्था और घटित हुई घटनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहलगाम घटना के उपरांत अपने-अपने जिलों में विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखते हुए उपखंड अधिकारियों, वृत्ताधिकारियों, तहसीलदारों एवं थानाधिकारियों की नियमित बैठक लेकर जिले में घटित होने वाली घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें।

निर्देशानुसार प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सभी जिलों में नियमित बैठकें हो रही हैं, जिन्हें आगे भी कानून व्यवस्था के मद्देनजर नियमित रखा जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि महत्वपूर्ण स्थान, मुख्य बाजारों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, हवाई अड्डों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों एवं संवेदनशील भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतत निगरानी रखें। भीड़ इकट्ठी होने पर तत्काल पुलिस जाप्ता नियोजित कर कार्रवाई करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग आनंद कुमार, शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल, शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा भानु प्रकाश एटूरू, महानिदेशक पुलिस यूआर साहू, महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी वी. के. सिंह उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया गतिविधियों पर रखें लगातार नजर

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि अधिकारी सोशल मीडिया
की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें। कुछ जिलों में सोशल मीडिया- फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट डाले जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। इसके संबंध में आवश्यक संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करें। समस्त जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें कि साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। अधिकारी क्षेत्रों का नियमित दौरा कर आमजन से सम्पर्क स्थापित करें और संदिग्ध एवं असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। पहलगाम घटना के बाद राज्य के कुछ जिलों में घटना के विरोध में बंद का आह्वान व ज्ञापन देने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery