Thursday, January, 29,2026

SMS इमरजेंसी में तैनात गार्ड ने नशे में मरीजों से की बदसलूकी

जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। इमरजेंसी के गेट नंबर-2 पर तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी का एक गार्ड नशे में धुत होकर ड्यूटी करता पाया गया। उसने गंभीर मरीजों को अंदर जाने से रोका और उन्हें घर लौटने या दूसरे अस्पताल जाने की सलाह देने लगा। मामला बिगड़ता देख अन्य गाडों ने उसे पकड़कर उसकी वर्दी उतरवाई और घर भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमरजेंसी में पहुंची एक महिला मरीज सहित अन्य रोगियों को गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया। महिला ने अपनी गंभीर हालत बताई तो गार्ड ने कहा, 'हम आदेश दे रहे हैं, घर जाओ।' बहस बढ़ने पर उसने मरीजों को 'धन्वंतरि अस्पताल' जाने को कहा। हार्ट पेन से जूझ रहे एक अन्य मरीज को भी अंदर जाने से रोक दिया गया। आखिरकार अन्य गार्डों ने हस्तक्षेप किया और नशे में धुत गार्ड को खींचकर इंचार्ज के पास ले गए और वहीं उसकी वर्दी उतरवाई।

आउटसोर्सिंग की आड़ में लापरवाही

एसएमएस अस्पताल की सुरक्षा पूरी तरह निजी एजेंसियों के भरोसे हैं। वर्तमान में 680 गार्डों का कॉन्ट्रैक्ट है, जिनमें 95 प्रतिशत बिमला सिक्योरिटी एजेंसी और 5 प्रतिशत रेस्को एजेंसी के गार्ड शामिल हैं। टेंडर में प्रशिक्षित, वर्दीधारी और पहचान-पत्र वाले गार्डों की तैनाती का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है। कई गार्ड बिना वर्दी, बिना आई-कार्ड और नशे में ड्यूटी करते पकड़े जा चुके हैं। ओपीडी बंद होने के बाद कई स्थानों पर गार्ड तैनात ही नहीं रहते।

जनाना अस्पताल के नए भवन में जल्द शुरू होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

जयपुर के जनाना अस्पताल में नवनिर्मित भवन में कुछ विभागों को शीघ्र शिफ्ट किया जाएगा, ताकि पुराने भवन में मरम्मत एवं सौंदर्गीकरण का कार्य कराया जा सके। इससे गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने गुरुवार को जनाना अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने भवन की स्थिति का अवलोकन करते हुए कहा कि यहां मरम्मत एवं सौंदर्गीकरण अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए कुछ विभागों को जल्द ही नए भवन में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery