Tuesday, August, 12,2025

राजस्थान में पहली बार रोबोट से जटिल हर्निया का ऑपरेशन

जयपुर: सवाई मानसिंह अस्पताल में चिकित्सा विज्ञान ने एक नई ऊंचाई को छूते हुए अत्यंत जटिल हर्निया सर्जरी को रोबोटिक तकनीक से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। राजस्थान में पहली बार 'पेंटालून हर्निया' की सर्जरी रोबोट की मदद से की गई। दौसा जिले के रामगढ़ निवासी 42 वर्षीय हनुमान सहाय शर्मा के पेट के निचले हिस्से में एक गांठ बनी हुई थी। यह समस्या सामान्यतः हर्निया की स्थिति में सामने आती है। एसएमएस अस्पताल के सर्जरी विभाग में जांच के बाद पता चला कि उन्हें 'लेफ्ट इनगुइनल हर्निया' है। डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति को देखते हुए रोबोटिक सर्जरी का निर्णय लिया।

डेढ़ दिन में मरीज हो जाता है स्वस्थ

सर्जन डॉ. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पहले हर्निया के ऑपरेशन में बड़े चीरे लगते थे, जिससे मरीज के शरीर से अधिक खून बहता था। दूरबीन से की जाने वाली सर्जरी में भी कई बार दिक्कतें आती थीं और खून अधिक निकलता था। लेकिन अब रोबोटिक सर्जरी से हर्निया का ऑपरेशन बेहद छोटे चीरे से किया जा सकता है। मरीज महज डेढ़ दिन में स्वस्थ हो जाता है।

रोगी के मिला दोनों प्रकार का हर्निया

सर्जरी विभाग के डॉ. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मरीज में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों प्रकार का हर्निया सैक पाया गया, जो एक दुर्लभ स्थिति मानी जाती है। सामान्यतः माना जाता है कि 40 वर्ष से पहले इनडायरेक्ट हर्निया होता है और 50 वर्ष की उम्र में डायरेक्ट हर्निया, लेकिन इस मरीज के मामले में दोनों प्रकार के हर्निया पाए गए। यह ऑपरेशन रोबोटिक तकनीक में विशेषज्ञता रखने वाली यूनिट द्वारा किया गया। डॉ. प्रभा ओम की निगरानी में डॉ. भूपेन सोंग्रा की टीम में डॉ. नरेंद्र शर्मा ने यह सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की।

छोटा चीरा, कम खून बहाव

इस प्रक्रिया की सबसे खास बात यह रही कि इसमें मरीज को बहुत कम खून की हानि हुई और सर्जरी छोटे चीरे से ही पूरी हो गई। मरीज को इस सर्जरी से शीघ्र राहत मिली और सामान्य सर्जरी की तुलना में रिकवरी भी काफी तेज रही। इस ऑपरेशन में कई चिकित्सा विशेषज्ञों डॉ. अमित गोयल, डॉ. प्रवीण जोशी, एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. सुनील चौहान और डॉ. इंदु वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नर्सिंग स्टाफ में सुनील शर्मा और सायर चौधरी ने भी अहम योगदान दिया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

इस सर्जरी में आता है डेढ़ लाख का खर्च

यह सर्जरी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क की गई, जिससे मरीज पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ा, अन्यथा इस तरह की सर्जरी में लगभग डेढ़ लाख रुपए तक का खर्च आता है। यह उपलब्धि न केवल एसएमएस अस्पताल के लिए गर्व की बात है, बल्कि राजस्थान में रोबोटिक सर्जरी की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी मानी जा रही है। इस सर्जरी से यह संदेश भी मिलता है कि तकनीक और विशेषज्ञता के संगम से जटिल बीमारियों का इलाज अब पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और प्रभावी हो गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery