Tuesday, August, 12,2025

घंटों कतार... फिर भी दवा मिलने की गारंटी नहीं!

जयपुर: प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में इलाज के लिए आ रहे मरीज दवाओं का दर्द लेकर लौट रहे हैं। सरकार की निःशुल्क दवा योजना मरीजों के लिए राहत के बजाय अब सिरदर्द बनती जा रही है। एसएमएस अस्पताल में 300 से अधिक जरूरी दवाएं मरीजों को नहीं मिल रही हैं, जिससे उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसके बाद भी घंटों इंतजार करना पड़ता है। अंत में दवाएं न मिलने पर मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। इसके अलावा भर्ती मरीजों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भर्ती मरीजों के लिए दवाओं का इंतजाम अस्पताल प्रशासन को करना होता है। उनके लिए बाहर से दवा खरीदना संभव नहीं होता।

कैंसर, न्यूरो और हृदय संबंधी दवाइयां भी नहीं

एसएमएस में न्यूरो, आईसीयू, कैंसर, हृदय रोग, स्किन और मेडिसिन विभागों में भर्ती मरीजों के लिए जरूरी दवाएं जैसे सोडियम वेल्पोरेट, लैकोसामाइड, डैपाग्लिफ्लोजिन 10mg और कैल्शियम, विटामिन D3 जैसी कई जरूरी दवाएं डीडीसी काउंटर पर उपलब्ध नहीं हैं। मरीजों के परिजनों को डॉक्टर की पर्ची लेकर लोकल दुकानों से दवाएं मंगवानी पड़ रही हैं। वहीं वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों के परिजन भी लोकल परचेज के तहत दवाएं मंगवाने के लिए घंटों भटकते हैं।

लोकल परचेज से बढ़ी परेशानी

आरएमएससीएल द्वारा अस्पतालों को 1822 प्रकार की दवाओं की निःशुल्क आपूर्ति की जानी चाहिए, लेकिन पिछले कुछ समय से टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण 300 से अधिक आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसी स्थिति में अस्पताल को रेट कॉन्ट्रैक्ट के जरिए दवाएं खरीदनी होती हैं, लेकिन समय पर रेट कॉन्ट्रैक्ट नहीं होने से लोकल परचेज पर निर्भरता बढ़ गई है।

RMSCL और SMS प्रशासन में तालमेल की कमी

मौसमी बीमारियों के बढ़ने के साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन आरएमएससीएल और एसएमएस अस्पताल प्रशासन के बीच समन्वय की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन को दवाओं की कमी पर लोकल परचेज करना पड़ रहा है। दवा काउंटरों पर अनुपलब्धता के कारण मरीजों को डीडीसी काउंटर 11 से दवाएं लोकल परचेज कर उपलब्ध करानी पड़ रही हैं, लेकिन इसमें समय ज्यादा लग रहा है और मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में मरीज परेशान होकर बाहर से दवाइयां खरीदने को मजबूर हैं।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery